{“_id”:”67b30c012befadbf100e51f0″,”slug”:”body-of-newborn-girl-found-in-bhiwani-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: नौ महीने कोख में रखा… पैदा होते ही मार दिया, बेटा नहीं हुआ तो बच्ची को जन्म लेते ही फेंक दिया!”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भिवानी में मिला नवजात बच्ची का शव। – फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के भिवानी में मां की ममता शर्मसार हुई है। क्योंकि यहां एक कलयुगी मां ने नौ महीने तक बच्ची को अपनी कोख में रखा और पैदा होते ही उसे मार दिया। भिवानी के बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांव जमालपुर की चौपाल के नजदीक सोमवार सुबह नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना गांव के सरपंच ने बवानीखेड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया वहीं इस संबंध में सरपंच की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। नवजात को पैदा होते ही फेंका गया है, क्योंकि उसकी ओरनाल भी नहीं काटी गई है।
Trending Videos
बवानीखेड़ा पुलिस को गांव जमालपुर के सरपंच को चौपाल के बाहर एक नवजात का शव पड़ा होने की जानकारी ग्रामीणों ने दी थी। इसके बाद सरपंच ने बवानीखेड़ा पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव नव जन्मी बच्ची का है। जो करीब सात से आठ माह का है। उसकी ओरनाल भी नहीं काटी गई थी। वहीं नवजात का शव के आसपास कुत्ते भी मंडरा रहे थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला अवैध गर्भपात और अनचाही लड़की पैदा होने से भी जुड़ा है। फिलहाल बवानीखेड़ा पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
आशा वर्कर और टीकाकरण का रिकार्ड खंगालने में जुटी पुलिस
नवजात बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस गांव में आशा वर्कर और गर्भवती टीकाकरण का रिकार्ड खंगालने में भी जुटी है। हालांकि नवजात को गिराने में किसी अस्पताल की भूमिका है या नहीं इस पर भी पुलिस की जांच घूम रही है।
क्या कहती है पुलिस
बवानीखेड़ा पुलिस थाना प्रभारी सतीश का कहना है कि गांव के सरपंच की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं इस संबंध में तहकीकात भी शुरू कर दी है।
[ad_2]
Haryana: नौ महीने कोख में रखा… पैदा होते ही मार दिया, बेटा नहीं हुआ तो बच्ची को जन्म लेते ही फेंक दिया!