[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर उमरी गांव के निकट कार की टक्कर लगने से बाइक सवार फौजी बुरी तरह से जख्मी हो गए। इस हादसे में फौजी की एक टांग काटनी पड़ी। उधर, सेक्टर पांच में कार की टक्कर लगने से सीए की टांग टूट गई।
थाना सदर में दर्ज शिकायत में अजीत यादव निवासी भालगढ़ जिला झज्जर ने बताया कि वह भारतीय सेना में बतौर क्लर्क वेस्टर्न कमांड चंडी मंदिर पंचकूला में तैनात है। सुबह करीब चार बजे वह अपनी बुलेट बाइक पर घर से ड्यूटी पर जाने के लिए चला था।
करीब साढ़े छह बजे उमरी गांव के पास पहुंचा तो लापरवाही व तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह बाइक समेत नीचे गिर गया। उसकी दाहिनी टांग कार के बोनट में फंस गई और चालक उसकी टांग को कुचलता हुआ निकल गया।
राहगीरों की मदद से उसे सरकारी अस्पताल कुरुक्षेत्र लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, मगर परिजन उसे पंचकूला के अस्पताल ले गए। यहां ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों को उसकी दाहिनी टांग काटनी पड़ी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके फरार हो गया।
बाइक की टक्कर से टांग टूटी
उधर, थाना शहर में दर्ज शिकायत में संदीप कुमार निवासी कैलाश ने बताया कि वह सेक्टर-17 में सीए का काम करता है। रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने घर से सेक्टर-पांच की तरफ सैर करने के लिए गया था। करीब 15 मिनट बाद वह पैदल-पैदल चलते हुए सेक्टर-सात के बाग के पास पहुंचा बाइक चालक ने उसके पीछे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर जा गिर गया। हादसे में उसकी दाहिनी टांग टूट गई। उसके दोस्त ने उसे बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल भर्ती कराया। हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने कार व बाइक नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
[ad_2]
Haryana: नेशनल हाईवे पर हादसा, कार की चपेट में आया सैनिक, टांग कटी