in

Haryana: नेट परीक्षा के फर्जी पेपर देकर ठगी, ACP बोले- लीक नहीं हुआ एग्जाम; दो आरोपी गिरफ्तार Latest Sonipat News

Haryana: नेट परीक्षा के फर्जी पेपर देकर ठगी, ACP बोले- लीक नहीं हुआ एग्जाम; दो आरोपी गिरफ्तार Latest Sonipat News

सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से लाखों रुपये ठगने की कोशिश करने वाले गिरोह का मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, रोहतक की टीम ने पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान गोहाना क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मौके से 37 अभ्यर्थी भी मिले। पुलिस का दावा है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पेपर लीक नहीं, बल्कि नकली प्रश्नपत्रों के सहारे ठगी के प्रयास का है। गिरोह ने प्रत्येक अभ्यर्थी से परीक्षा पास कराने के बदले तीन से चार लाख रुपये में सौदा तय किया था।

एसीपी राहुल देव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री उड़नस्ता के एसआई कर्मबीर ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में आरोप था कि 37 अभ्यर्थियों को 17 दिसंबर को पानीपत के इसराना क्षेत्र में एनसी कॉलेज के पास बुलाया गया था। इसके बाद उन्हें टैंपो ट्रैवलर में बैठाकर गांव चिड़ाना स्थित बंद पड़े रयात बाहरा इंस्टीट्यूट की इमारत में लाया गया, जहां फिलहाल नरवाल कबड्डी अकादमी संचालित की जा रही है। अभ्यर्थियों को बताया गया था कि 18 दिसंबर को होने वाली सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा का प्रश्नपत्र पहले ही उपलब्ध करा दिया जाएगा और उसी के आधार पर उन्हें अभ्यास कराया जा रहा है।

मोबाइल से भेजे गए नकली प्रश्नपत्र, प्रिंटर से निकाली गईं प्रतियां

गिरोह के सदस्यों को मोबाइल फोन पर प्रश्नपत्र भेजे गए थे, जिनकी प्रिंटर से फोटो प्रतियां निकालकर अभ्यर्थियों को बांटी गईं। इनमें 16 अभ्यर्थियों को केमिस्ट्री और 21 अभ्यर्थियों को लाइफ साइंस विषय के ए और बी सेट दिए गए थे। इन्हीं फर्जी प्रश्नपत्रों के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे।

छापा डालने पर लैपटॉप, प्रिंटर और मोबाइल बरामद

इसी दौरान मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक की टीम ने अकादमी में छापा डाला। सूचना मिलने पर गोहाना सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने फर्जी प्रश्नपत्रों के साथ एक लैपटॉप, प्रिंटर और मोबाइल बरामद किए। मौके से रोहतक के गांव करौथा निवासी नीरज और सचिन को गिरफ्तार किया गया। नीरज दिल्ली स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है और सचिन बारुद्ध भंडार में टीमेट है। यह सेना से जुड़ा बताया गया है। दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Haryana: नेट परीक्षा के फर्जी पेपर देकर ठगी, ACP बोले- लीक नहीं हुआ एग्जाम; दो आरोपी गिरफ्तार

Chandigarh News: पीयू का पारिवारिक मिलन समारोह, हिमाचली धाम ने बांधा समा Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पीयू का पारिवारिक मिलन समारोह, हिमाचली धाम ने बांधा समा Chandigarh News Updates

एशेज की एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम क्या, देखिए टॉप 5 की लिस्ट Today Sports News

एशेज की एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम क्या, देखिए टॉप 5 की लिस्ट Today Sports News