[ad_1]
ब्रह्मसरोवर के चारों ओर इस तरह से धान की फसल से अटी है सड़कें।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में धान खरीद कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है, जिसके चलते अब ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाने लगी है। पिपली में एक ट्रेडिंग कंपनी का लाइसेंस सस्पेंड किया गया तो बाबैन में छह एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं, शाहाबाद, नलवी, चढूनी जाटान और अजराना कला मंडियों के तहत छह राईस मिलरों के अलावा आठ आढ़तियों को भी नोटिस जारी किया गया है।
इसी प्रकार पिपली अनाज मंडी के तहत 31 आढ़तियों को धान खरीद कार्य के तहत, सात आढ़तियों को मंडी से बाहर धान बारे, छह आढ़तियों की ओर से रविवार को अवकाश होने की सूचना किसानों को न देने पर भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
वहीं, इस्माइलाबाद मंडी के तहत 40 आढ़तियों को, ठोल व झांसा मंडी के तहत तीन-तीन आढ़तियों को धान खरीद कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में नोटिस जारी किया गया है।
इस कार्रवाई के साथ ही जिला उपायुक्त ने चेतावनी दी है कि धान खरीद से लेकर उठान व अन्य व्यवस्था में कोई भी लापरवाही मिली तो तत्काल ही कार्रवाई की जाएगी। जिले की सभी 22 अनाजमंडियों में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। किसानों को परेशानी से बचाने के लिए हर मंडी पर नोडल अधिकारी लगाए गए हैं, जो लगातार रिपोर्ट भी दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जैसे ही मंडी में धान पहुंचती है उसकी नमी को चैक करवाते हुए नियमानुसार यानी एमएसपी पर किसान की धान की खरीद की जानी सुनिश्चित होनी चाहिए और यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि धान की लिफ्टिंग भी समयबद्ध तरीके से होनी चाहिए। इसके साथ-साथ किसानों की फसलों की अदायगी भी समय रहते होनी चाहिए।
कुल खरीद– 368966 एमटी
सोमवार को खरीद– 105901 एमटी
कुल उठान–170687 एमटी 46 फीसदी
सोमवार को उठान– 38437 एमटी
कुल भुगतान– 322 करोड़
50 से 100 रुपये का लग रहा कट : पवन कुमार
किसान पवन कुमार का कहना है कि धान की फसल को 2200 से 2300 प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा। जबकि 50 रुपये से 100 रुपये का कट भी लगाया जा रहा है। धान का उठान काफी धीमा है। किसान पिछले 15 दिनों से परेशानी झेल रहे हैं। इसके कारण अनाज मंडियों में भी कम जगह है।
काफी धीमा हो रहा उठान : अवतार सिंह
किसान अवतार सिंह का कहना है कि धान की फसल का उठान हो रहा है, लेकिन काफी धीमा है, इसके कारण किसान परेशान है। जिले भर की अनाज मंडियों में उठान धीमा होने के कारण किसान सड़कों पर धान डालने के लिए मजबूर हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से यह सिलसिला चला हुआ है।
[ad_2]
Haryana: धान खरीद में लापरवाही पड़ी भारी, एक ट्रेडिंग कंपनी का लाइसेंस सस्पेंड