{“_id”:”67b82ea35a718b597401bab0″,”slug”:”ruckus-in-the-annual-budget-meeting-in-dadri-councilors-accused-chairman-of-tampering-with-budget-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: दादरी में वार्षिक बजट की बैठक में हंगामा, पार्षदों ने चेयरमैन पर लगाए बजट में हेराफेरी करने के आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बैठक में पहुंचे पार्षद – फोटो : संवाद
विस्तार
चरखी-दादरी में नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को वार्षिक बजट की बैठक आयोजित की गई। इसमें 13 पार्षदों ने बैठक में रखे गए एजेंडों से नाखुश रहे और कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर हंगामा किया और अपने वार्ड की समस्याओं को रखा।
Trending Videos
बता दें कि बैठक चेयरमैन बक्शीराम सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई और इसमें सभी 21 वार्डों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक शुरू होने से पहले पार्षद अपने वार्ड में कार्यों को लेकर हंगामा करने लगे। करीब 20 मिनट तक हंगामा चला। इसके बाद बजट पर चर्चा की गई। पार्षदों ने कहा कि शहर में किए गए कार्यों में खर्च के पूरे दस्तावेज न मिलने के कारण उन्होंने कार्य में धांधली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
उन्हाेंने कहा कि अचानक बैठक बुलाकर पार्षदों के साथ भद्दा मजाक किया गया है। साथ ही पूरे दस्तावेज न मिलने पर पार्षदों ने बैठक का विरोध किया और वहां से निकल गए।। साथ ही पार्षदों ने अगली बैठक के लिए पूरा डाटा पेश करने और बैठक की सूचना पहले देने के लिए कहा।
[ad_2]
Haryana: दादरी में वार्षिक बजट की बैठक में हंगामा, पार्षदों ने चेयरमैन पर लगाए बजट में हेराफेरी करने के आरोप