{“_id”:”67908924310c79bba6098443″,”slug”:”dadri-stf-caught-a-hashish-smuggler-from-rohtak-2-kg-300-grams-of-drugs-recovered-from-the-accused-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: दादरी एसटीएफ ने रोहतक से एक चरस तस्कर को पकड़ा, आरोपी से 2 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतक के भराण गांव निवासी मादक पदार्थ तस्कर को दादरी स्पेशल स्टाफ ने 2 किलो 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे 152-डी ओवरब्रिज के नीचे से हुई। उसके खिलाफ सदर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि स्पेशल स्टाफ टीम अपराध की रोकथाम के लिए मंगलवार शाम रावलधी चौक पर मुस्तैद थी। उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि रोहतक जिले के भराण गांव निवासी गोपाल मादक पदार्थ बेचता है। इस समय वो दादरी के एनएच 152-डी ओवरब्रिज के नीचे खड़ा है और उसके हाथ में एक थैला भी है। सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ टीम ने बताई गई जगह दबिश दी। पुलिस को देखकर वहां खड़े एक शख्स ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे दबोच लिया गया।
संदेह के आधार पर राजपत्रित अधिकारी के तौर पर कुश्ती कोच विकास सांगवान को मौके पर बुलाया गया और उनकी मौजूदगी में गोपाल की तलाशी ली गई। पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी से 2 किलो 300 ग्राम चरस, 2740 रुपये, एक मोबाइल और डायरी बरामद हुई। इसके तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया और सदर थाना लाकर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया।
[ad_2]
Haryana: दादरी एसटीएफ ने रोहतक से एक चरस तस्कर को पकड़ा, आरोपी से 2 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ बरामद