[ad_1]
मधुबन, बसताड़ा टोल प्लाजा के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्राले ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिसमें एक्टिवा पर सवार पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर गए और ट्राले की चपेट में आकर काफी दूर तक घसीटते चले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए करनाल अस्पताल में भेज दिया है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार दोपहर बाद नगला मेद्या निवासी 70 वर्षीय रणबीर सिंह व उनकी बेटी 32 वर्षीय रेखा एक्टिवा पर सवार होकर पानीपत से करनाल की ओर जा रहे थे। रेखा शादीशुदा थी और वर्तमान में अपने पिता के साथ ही रह रही थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही वे बसताड़ा टोल प्लाजा से आगे नीलकंठ ढाबे के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आए एक ट्राले ने एक्टिवा को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एक्टिवा असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई और ट्राले की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने ट्राले को अपने कब्जे में ले लिया है।
राजस्थान नंबर की है गाड़ी
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि एक ट्राले ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिसमें पिता व पुत्री की मौत हो गई है। ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी की तलाश की जा रही है। ट्रक राजस्थान नंबर का है और उसके मालिक व चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
VIDEO | Haryana: Father-daughter killed as speeding truck hits scooter on Karnal National Highway, driver flees scene. More details awaited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#Haryana pic.twitter.com/aGSPkQlfIY— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2025
[ad_2]
Haryana: तेज रफ्तार ट्राले ने स्कूटी को मारी टक्कर, पिता और बेटी की हुई मौत, करनाल में हुआ हादसा


