[ad_1]
अशोक तंवर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के रोहतक में पूर्व सांसद व भाजपा नेता अशोक तंवर का कहना है कि चाहे कुमारी सैलजा के खिलाफ उन्होंने चुनाव लड़ा है, लेकिन उनके ऊपर की गई टिप्पणी सामंतवादी सोच को दर्शाती है। उन्होंने दावा किया कि किसी भी कांग्रेस नेता ने टिप्पणी की निंदा नहीं की, केवल नेता अनुसूचित जाति के हितेषी होने के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं। तंवर रविवार को भाजपा के प्रदेश मीडिया कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
तंवर ने कहा कि कांग्रेस राज में अनुसूचित जाति के समुदाय पर लगातार अत्याचार हुए। मिर्चपुर कांड से लेकर गोहाना कांड, रोहतक का मदीना कांड भी याद है। समाज के युवाओं को शादी में घोड़ी पर चढ़ने पर पीटा जाता था। नरवाना, डाबड़ा, रोहड़िया से लेकर कोसली तक में उत्पीड़न हुआ। उस समय कांग्रेस सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाए, अब क्यों बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं।
अब तो टिकटों में भी नॉट फॉर सूटेबल
तंवर ने कहा कि पहले नौकरियों में नॉट फॉर सुटेबल कहा जाता था, लेकिन अब तो टिकट बंटवारे के समय दावेदारों के लिए नॉट फॉर सूटेबल शब्द कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के अंदर कांग्रेस पर एक परिवार हॉवी है।
विज के दावे पर कही ये बात
अनिल विज के खुद को सीएम पद का दावेदार बताने के सवाल पर तंवर ने कहा कि विज को भी मुख्यमंत्री का दावेदार बताने का हक है। बाकी पार्टी नेतृत्व व विधायक तय करेंगे कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा। बता दें कि भाजपा ने मुख्यमंत्री का चेहरा कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी को घोषित किया हुआ है।
[ad_2]
Haryana: तंवर का कांग्रेस पर निशाना, बोले- अब तो टिकट बंटवारे में भी नॉट फॉर सूटेबल, विज के दावे पर कही ये बात