{“_id”:”676e56e06599524e7a06a06d”,”slug”:”dr-manmohan-had-gifted-khedar-thermal-plant-to-hisar-today-it-is-illuminating-large-part-of-state-2024-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: डॉ. मनमोहन ने हिसार को दी थी खेदड़ थर्मल प्लांट की सौगात, आज प्रदेश के बड़े हिस्से को कर रहा रोशन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह – फोटो : संवाद
विस्तार
स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह अपने प्रधानमंत्री पद के कार्यकाल में वर्ष 2007 में हिसार को बिजली उत्पादन की सबसे बड़ी सौगात दी थी। तात्कालिन पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने हिसार के गांव खेदड़ स्थित थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास किया था। 600-600 मेगावाट की दो यूनिट वाला यह थर्मल आज प्रदेश के बड़े हिस्से को रोशन कर रहा है।
Trending Videos
प्रो. छत्तरपाल सिंह ने अपने संस्मरण सुनाते हुए बताया कि जब हमने खेदड़ थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला के लिए उनसे समय मांगा तो उन्होंने तुरंत हां कर दी थी। जब भी मुझे मिलते थे तो कहते कि आप हरियाणा की उम्मीद हो। उनके परिवार से जुड़े एक व्यक्ति का एक्सीडेंट होकर एम्स में भर्ती था। उसने कहा कि जब खेदड़ थर्मल में डॉ. मनमोहन सिंह आएं तो आप बताना कि मैं एम्स में भर्ती हूं।
खेदड़ थर्मल का कार्यक्रम होने के बाद जब मैं उनके साथ हेलिकॉप्टर में बैठा तो मैंने डॉ. मनमोहन सिंह को पूरा घटनाक्रम बताया। तब डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि अब आप मेरी ओर से उनसे जाकर मिलो और बताना कि मैंने याद किया है। जल्द ही समय निकाल कर उनसे मिलने भी प्रयास करूंगा। सरदार मनमोहन सिंह ने कहते थे आपका सामाजिक व शिक्षा का दायरा काफी बेहतरीन है।
एक बार में सेंट्रल हॉल में बैठा था। तब सुरक्षा लाइन तोड़कर मेरे पास आए थे। हरियाणा के कई मुद़्दों पर चर्चा की थी। फिर बोले आपको आर्टिकल लिखने चाहिए। मैं जब जब भी उनसे मिलने गया हमेशा उनकी टेबल पर किताबें मिलीं। वह भी पठन पाठन में काफी रुचि रखते थे तो मेरी उनके साथ अच्छे विचार मिलते थे।
[ad_2]
Haryana: डॉ. मनमोहन ने हिसार को दी थी खेदड़ थर्मल प्लांट की सौगात, आज प्रदेश के बड़े हिस्से को कर रहा रोशन