in

Haryana: डेरा सच्चा सौदा में नाबालिग लड़की की अवैध हिरासत का आरोप, पिता पहुंचा हाईकोर्ट Chandigarh News Updates

Haryana: डेरा सच्चा सौदा में नाबालिग लड़की की अवैध हिरासत का आरोप, पिता पहुंचा हाईकोर्ट Chandigarh News Updates

[ad_1]

सिरसा डेरा सच्चा सौदा में मां की कथित अवैध हिरासत में नाबालिग बच्ची के होने का आरोप लगाते हुए उसकी काउंसलिंग पीजीआई चंडीगढ़ से करवाने की मांग को लेकर पिता हाईकोर्ट पहुंचा है। हाईकोर्ट ने बच्ची की कस्टडी को लेकर पीजीआई को उसकी काउंसिंलग करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा, काउंसलर बच्ची की काउंसलिंग पूरी करने के बाद रिपोर्ट दाखिल करें। मामले की अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी। 

पिता करेगा काउंसलिंग का खर्च

जस्टिस सुभाष मेहला ने आदेश में कहा कि काउंसलिंग का शेड्यूल तैयार कर दोनों पक्षों के वकीलों को सूचित किया जाए। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि काउंसलिंग का पूरा खर्च पिता (याचिकाकर्ता) वहन करेंगे। गोवा निवासी पिता साइप्रियानो ब्रिट्टो कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बच्ची को उसकी मां से लेकर याची को सौंपने का निर्देश जारी करने की अपील की थी। 

पिता ने जताई चिंता 

याची ने आरोप लगाया कि बेटी को उसकी मां ने डेरे में अवैध रूप से रोका हुआ है। याचिका लंबित रहने के दौरान बच्ची को आश्रम में न रखा जाए क्योंकि यह कई विवादों और आपराधिक मामलों के लिए बदनाम रहा है। पिता ने अपील की कि बच्ची को योग्य चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट से काउंसलिंग दिलाई जाए और उसकी भलाई, भावनात्मक स्थिति और सर्वोत्तम हितों पर विशेषज्ञ रिपोर्ट ली जाए। 

डेरे के कारण बच्ची को स्वतंत्र इच्छा से निर्णय लेने का अवसर नहीं मिला। डेरे की ओर से तर्क दिया गया कि याचिका में संस्था के खिलाफ कोई विशेष आरोप या राहत नहीं मांगी गई है, इसलिए इसे खारिज किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: दुष्कर्म मामला: पड़ोसी ने पांच साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 40 साल की कैद

 

[ad_2]
Haryana: डेरा सच्चा सौदा में नाबालिग लड़की की अवैध हिरासत का आरोप, पिता पहुंचा हाईकोर्ट

KBC में पूछा गया महाभारत का ये सवाल, किसी ने जीते 25 लाख, तो किसी ने 50 लाख का मौका छोड़ा! Latest Entertainment News

KBC में पूछा गया महाभारत का ये सवाल, किसी ने जीते 25 लाख, तो किसी ने 50 लाख का मौका छोड़ा! Latest Entertainment News

Sirsa News: धार से बाहर लगी धान की फसलें डूबीं, किसानों की बढ़ रही चिंता Latest Haryana News

Sirsa News: धार से बाहर लगी धान की फसलें डूबीं, किसानों की बढ़ रही चिंता Latest Haryana News