in

Haryana: डिप्टी स्पीकर के बयान पर बीरेंद्र सिंह का पलटवार; बोले- जितनी डूबकी मारेंगे, उतना ही मोक्ष मिलेगा haryanacircle.com

Haryana: डिप्टी स्पीकर के बयान पर बीरेंद्र सिंह का पलटवार; बोले- जितनी डूबकी मारेंगे, उतना ही मोक्ष मिलेगा  haryanacircle.com

[ad_1]


पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह
– फोटो : संवाद

विस्तार


दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा द्वारा कांग्रेस की मोक्ष प्राप्ति पर तंज कसने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि डिप्टी स्पीकर को कांग्रेस के प्रति ऐसी विचारधारा नहीं रखनी चाहिए। मोक्ष प्राप्ति की कामना किसके लिए की जाती है, यह समझने की जरूरत है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “जितनी डूबकी मारेंगे, उतना ही मोक्ष मिलेगा।

Trending Videos

बीरेंद्र सिंह सफीदों रोड पर आयोजित रविदास जयंती कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस की हार के लिए अरविंद केजरीवाल की मुफ्त सुविधाओं और पारंपरिक वोट बैंक के खिसकने को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वोट बैंक अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग और किसान तबका था, जो अब बदल गया है।

भाजपा पर साधा निशाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में हालात खराब हैं और वहां विधानसभा को स्थिर कर दिया गया है। लगातार हिंसा और मौतों के बावजूद भाजपा सरकार मुख्यमंत्री बदलने में नाकाम रही। उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोकसभा चुनाव पांच से सात दिन और देरी से होते, तो भाजपा के लिए हालात विपरीत हो सकते थे।

विदेश में रोजगार के लिए नीति की मांग

बीरेंद्र सिंह ने विदेश में युवाओं के रोजगार के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि उन्होंने बीस साल पहले ही इस दिशा में पहल की थी, लेकिन अधिकार सीमित होने के कारण सफलता नहीं मिली। उन्होंने सरकार से युवाओं को रोजगार और शिक्षा के लिए विदेश भेजने की नई नीति लागू करने की अपील की।

पूरे हरियाणा की करेंगे चिंता

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह सिर्फ उचाना तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पूरे हरियाणा के विकास और युवाओं के रोजगार को लेकर बड़े स्तर पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सही समय आने पर वे प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाएंगे।

बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग

बीरेंद्र सिंह ने नगर पालिका चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से कराने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने इस मुद्दे पर सरकार से मुलाकात की थी, लेकिन देरी के चलते कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो ईवीएम बना सकता है, वह उसे बिगाड़ भी सकता है।

[ad_2]

Rohtak News: जिंदगी की जंग हार गया मनीष, पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार  Latest Haryana News

Rohtak News: जिंदगी की जंग हार गया मनीष, पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार Latest Haryana News

Hisar News: नहीं मिली बिटिया… दूसरे दिन 25 किमी. पैदल चलकर बरवाला पहुंचा पीड़ित परिवार  Latest Haryana News

Hisar News: नहीं मिली बिटिया… दूसरे दिन 25 किमी. पैदल चलकर बरवाला पहुंचा पीड़ित परिवार Latest Haryana News