in

Haryana: ट्राले ने डंपर को मारी टक्कर, ड्राइवर की हुई मौत,  दूसरा चालक फरार Latest Haryana News

Haryana: ट्राले ने डंपर को मारी टक्कर, ड्राइवर की हुई मौत,  दूसरा चालक फरार  Latest Haryana News

[ad_1]

राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 334बी पर गांव लोहरवाड़ा के पास सोमवार सुबह एक ट्राले ने डंपर को टक्कर मार दी। इस हादसे में डंपर चालक टीटू उम्र 30 साल की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने ट्राला और डंपर को कब्जे में लिया और शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की।

Trending Videos

मृतक के रिश्तेदार ने बताया महेश चंद ने बताया कि टीटू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव नंगला उदैया का निवासी था और पिछले 10 वर्षों से चरखी दादरी में रहकर डंपर चलाता था। वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार सुबह करीब 5 बजे टीटू डंपर में डस्ट लेकर दादरी से दिल्ली जा रहा था। एनएच-334बी पर लोहरवाड़ा गांव के पास सामने से आ रहे ट्राले ने उसके डंपर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टीटू गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों ने टीटू को तुरंत चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और परिजनों को सूचित किया। सुबह करीब 11 बजे परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने महेश चंद के बयान दर्ज किए और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। सदर थाना पुलिस फरार ट्राला चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: Haryana: खेत में सिंचाई कर रहा था किसान, करंट लगने से हुई मौत, रात में मिला शव

[ad_2]
Haryana: ट्राले ने डंपर को मारी टक्कर, ड्राइवर की हुई मौत,  दूसरा चालक फरार

Japan auto trade ‘unfair’, could buy more U.S. oil, Trump tells Fox News Today World News

Japan auto trade ‘unfair’, could buy more U.S. oil, Trump tells Fox News Today World News

Dalai Lama suggests institution to continue at 90th birthday launch Today World News

Dalai Lama suggests institution to continue at 90th birthday launch Today World News