{“_id”:”6944219e1a6c36488f010b64″,”slug”:”16-injured-in-road-accident-at-narnaul-2025-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: टायर फटने से पिकअप पलटी, 16 लोग घायल, एक महिला की हालत गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव नीरपुर के पास टायर फटने से पिकअप पलट गई जिसमें करीब 16 लोग घायल हो गए। इनमें संतोष नामक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है
अस्पताल में भर्ती घायल लोग – फोटो : संवाद
विस्तार
नेशनल हाईवे 148-बी पर गांव नीरपुर के पास टायर फटने से पिकअप पलट गई जिसमें करीब 16 लोग घायल हो गए। इनमें संतोष नामक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे जयपुर रेफर किया गया है। जबकि अन्य महिला व पुरुषों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। घायलों में 10 महिलाएं व 6 पुरुष शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे।
Trending Videos
नारनौल के सीमावर्ती राजस्थान के गांव श्योपुरा से बहरोड़ के गांव निहालपुरा में शोक जताने के लिए गए थे जब करीब 11 बजे सभी पिकअप में बैठ कर वापस आ रहे थे तो पटीकरा के होटल प्रिंस के पास गाड़ी का टायर फट गया और टायर फटने से पिकअप गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत गाड़ी में दबे लोगों को बाहर निकाला। इसकी जानकारी तुरंत एम्बुलेंस को दी गई और करीब 6 लोगों को निजी व 10 को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। इसमें संतोष नामक महिला की गंभीर हालत बनी हुई है।
करीब 30 लोग निहालपुरा जा रहे थे शोक व्यक्त करने
श्योपुरा गांव की बेटी का ससुराल बहरोड़ के गांव निहालपुरा में है। बीते दिनों उनके पति की मौत हो गई थी जिसको लेकर शोक व्यक्त करने के लिए वीरवार को गांव श्योपुरा से पिकअप में करीब 30 लोग जा रहे थे। इस हादसे में पिकअप चालक महीपाल भी घायल हो गया। पिकअप चालक ढाणी भालोठ ग्राम पंचायत के अभी हाल में उप सरपंच है। हालांकि उन्हें हल्की चोट लगी है।
[ad_2]
Haryana: टायर फटने से पिकअप पलटी, 16 लोग घायल, एक महिला की हालत गंभीर