{“_id”:”68bc16eada3f9f8e9e05e8fc”,”slug”:”five-boys-drowned-in-tangri-river-in-ambala-2025-09-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: टांगरी नदी में नहाते हुए बहे पांच लड़के, चार का किया गया सफल रेस्क्यू, एक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
टांगरी नदी में बहाने गए पांच लड़के शनिवार को पानी में बह गए। चार लड़कों का मौके पर मौजूद लोगों ने सफल रेस्क्यू किया। वहीं, एक बच्चे का शव बरामद हुआ है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे लोग और पुलिस प्रशासन – फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब की सीमा से सटे अंबाला के गांव भुनी में पांच बच्चे नहाते वक्त टांगरी नदी के पानी में बह गए। ग्रामीणों ने चार बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया। वहीं, एक 12 वर्षीय लड़का मनवीर नदी के तेज बहाव में बह गया जिसका शव बरामद हुआ है। सभी लड़के पंजाब के ऐरो कलां गांव के निवासी हैं। गांव में खबर फैलते ही ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। टांगरी के उफान पर आने के बाद पानी गांव की सड़कों व पुलिया से होकर गुजर रहा है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि बच्चे पहले कम वाले पानी में नहा रहे थे फिर नदी में गहरे पानी की ओर चले गए जिससे ये हादसा हुआ। डीएसपी विजय मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने लापता लड़के का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।