[ad_1]
Dead body demo
– फोटो : istock
विस्तार
झज्जर जिले के सेरिया गांव की रहने वाली महिला का शव मंगलवार को दादरी के घिकाड़ा पंप हाउस के समीप लोहारू कैनाल में मिला है। दादरी सदर थाना पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और बेरी थाना पुलिस को सूचित किया। इसके बाद वहां से पुलिस टीम दादरी पहुंची और शाम को मृतका का पोस्टमार्टम करवाया।
बेरी थाने में तैनात एवं जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल रविंद्र ने बताया कि विजय देवी (68) मानसिक रूप से परेशान थी। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह घर से निकली थी। दोपहर बाद तक घर नहीं लौटी। उसके बेटे ने उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था।
जांच अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर दादरी सदर थाना पुलिस से सूचना मिली कि विजय देवी का शव दादरी की लोहारू नहर में घिकाड़ा पंप हाउस पर मिला है। इसके बाद बेरी थाने से पुलिस टीम दादरी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाई।
जांच अधिकारी ने बताया कि विजय देवी के बेटे अजय के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Haryana: झज्जर के सेरिया गांव से लापता महिला का दादरी की लोहारू नहर में मिला शव