[ad_1]
नायब सिंह सैनी
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में युवा, गरीब, महिला व किसान वर्ग की बदोलत ही प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार आई है। ऐसे में यह जीत भी इन वर्गों की ही है, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व डबल इंजन सरकार की नीतियों में भरोसा जताते हुए कमल खिलाया है। यह कहना है हॉट सीट लाडवा से विजयी रहे एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी का।
वे लाडवा विधानसभा क्षेत्र में हुई अपनी जीत की घोषणा के बाद प्रमाण पत्र लेकर श्री कृष्ण स्थली ज्योतिसर तीर्थ पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्नी सुमन सैनी के साथ पूजा अर्चना भी की।
इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वे प्रदेश की दो करोड़ 80 लाख जनता का आभार जताते हैं, जिन्होंने फिर से उन्हें जनादेश दिया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया और कहा कि उन्होंने हरियाणा प्रदेश को इस कदर संभाला है कि न केवल हर दृष्टि से आगे बढ़ा है बल्कि यहां की जनता ने भी उनके प्रति भरोसा जताया है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार की नीतियों से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला है और पार्टी व सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया और कहा कि उन्होंने पसीना बहाते हुए कड़ी मेहनत की है, जिसका परिणाम आज मिला है। कार्यकर्ताओं ने यह ऐतिहासिक विजय दिलाई है।
[ad_2]
Haryana: जीत पर नायब सैनी बोले- प्रदेश के युवा, गरीब, किसान व महिलाओं की है यह जीत