Haryana: जीजेयू को मिला हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय सम्मान, नई दिल्ली में किया गया सम्मानित Latest Haryana News

[ad_1]

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) को वेटरन्स इंडिया की ओर से ‘प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड–2025’ के साथ ‘हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय’ के सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान विश्वविद्यालय को राष्ट्र-निर्माण, भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस), मूल्य-आधारित शिक्षा, सामुदायिक जुड़ाव और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार समारोह मंगलवार को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ।

समारोह में भारत के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल विशिष्ट अतिथि थे। वेटरन्स इंडिया ने यह सम्मान अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए), एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) और एजुकेशन प्रमोशन सोसायटी फॉर इंडिया (ईपीएसआई) के संयुक्त तत्वावधान में प्रदान किया। विश्वविद्यालय को यह पुरस्कार एनबीए और राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फोरम (एनईटीएफ) व एनएएसी के अध्यक्ष प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे, वेटरन्स इंडिया के संरक्षक एवं संस्थापक-राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बीके मिश्रा, राष्ट्रीय समन्वयक प्रो. सुनील पारीक और एआईसीटीई अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीथाराम की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस सम्मान के लिए वेटरन्स इंडिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार विश्वविद्यालय के राष्ट्रवाद, राष्ट्र-निर्माण, भारतीय ज्ञान प्रणाली, मूल्य-आधारित शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति निरंतर समर्पण की मान्यता है। उन्होंने प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड–2025 के साथ ‘हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय’ का सम्मान मिलने पर समस्त संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों एवं गैर-शिक्षण स्टाफ को बधाई देते हुए इसे विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया।

[ad_2]
Haryana: जीजेयू को मिला हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय सम्मान, नई दिल्ली में किया गया सम्मानित

Leave a Comment