{“_id”:”67a701022f85d1494e0b6fd8″,”slug”:”railway-gateman-beaten-to-death-in-jind-youths-committed-the-crime-after-an-altercation-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: जींद में रेलवे गेटमैन की पीट-पीटकर हत्या, कहासुनी के बाद युवकों ने दिया वारदात को अंजाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक – फोटो : संवाद
विस्तार
जींद के सफीदों उपमंडल के गांव सिल्लाखेड़ी की रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन की देर रात कुछ युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव जामनी निवासी मुनीष कुमार (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे पुलिस को भी मामले की जानकारी देकर जांच शुरू करवाई। बताया जा रहा है कि मुनीष की कुछ अज्ञात युवकों के साथ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद आरोपियों ने डंडों, लात-घूंसों और बिंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
गंभीर हालत में अस्पताल में तोड़ा दम
घायल हालत में मुनीष को किसी ग्रामीण ने रेलवे फाटक के पास पड़ा देखा और उसे तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव सिल्लाखेड़ी में सनसनी फैल गई।
परिजनों को रात 10:30 बजे मिली सूचना
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मृतक के परिजनों को रात करीब 10:30 बजे अस्पताल से सूचना मिली, जिसके बाद वे तुरंत सफीदों नागरिक अस्पताल पहुंचे।
पुलिस जांच में जुटी, हमलावरों की तलाश जारी
मृतक के भाई राकेश कुमार ने बताया कि मुनीष के दो बेटे और एक बेटी है। वह वर्ष 2013 से सिल्लाखेड़ी रेलवे फाटक पर गेटमैन के पद पर तैनात था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।