in

Haryana: जींद में बालिका को वधू बनने से बचाया, बिना दुल्हन लौटी बरात haryanacircle.com

Haryana: जींद में बालिका को वधू बनने से बचाया, बिना दुल्हन लौटी बरात  haryanacircle.com



महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग के अधिकारियों लिखित में ब्यान देते हुए परिजन।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के जींद में बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की टीम ने बुधवार को एक नाबालिग को वधू बनने से बचा लिया। टीम ने न सिर्फ नाबालिग की शादी रुकवाई, बल्कि परिजनों को बाल विवाह अधिनियम की जानकारी दी। परिजनों ने आश्वासन दिया कि अब वे बालिग होने पर ही बेटी का विवाह कराएंगे। इसके बाद बरात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।

Trending Videos

बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग की शादी करवाई जा रही है। बरात फतेहाबाद जिले से आई है। इस पर कार्रवाई करते हुए सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान, महिला सिपाही आरती, नीलम, सिपाही सुरेंद्र, ओमप्रकाश के साथ वे मौके पर पहुंचे। टीम ने बालिका के परिवार वालों से जन्म से संबंधित कागजात मांगे तो पहले परिजनों ने टाल मटोल की कोशिश की, और शादी नहीं होने की बात कही।

मौजिज व्यक्तियों को बुलाया गया तो एक घंटे बाद सबूत दिखाए। कागजात में बालिका की उम्र 17 वर्ष निकली। दूल्हा बालिग मिला। परिजनों ने बताया बालिका के माता-पिता निरक्षर हैं। पिता बीमार रहते हैं, उन्हें किसी कानून की जानकारी नहीं है। इस पर सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान ने परिजनों को समझाया। परिवार ने लिखित बयान दिए कि वह कानून का पालन करेंगे और बालिग होने पर ही बेटी के हाथ पीले कराएंगे।


Haryana: खेल-खेल में गई जान, तौलिए से दम घुटने से मासूम की मौत Latest Haryana News

Haryana: खेल-खेल में गई जान, तौलिए से दम घुटने से मासूम की मौत Latest Haryana News

Haryana: अनुराग ठाकुर बोले- हुड्डा बताएं, वे और उनके समर्थक कुमारी सैलजा को नेता मानते हैं क्या  Haryana Circle News

Haryana: अनुराग ठाकुर बोले- हुड्डा बताएं, वे और उनके समर्थक कुमारी सैलजा को नेता मानते हैं क्या Haryana Circle News