in

Haryana: जींद में थार की टक्कर से किसान की मौत, देर रात निडानी के पास हुआ हादसा; खेत से घर लौट था मृतक haryanacircle.com

Haryana: जींद में थार की टक्कर से किसान की मौत, देर रात निडानी के पास हुआ हादसा; खेत से घर लौट था मृतक  haryanacircle.com

[ad_1]


मृतक
– फोटो : संवाद

विस्तार


जींद के गोहाना मार्ग पर निडानी गांव के पास तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान निडानी निवासी 40 वर्षीय अनिल के तौर पर हुई है।

Trending Videos

शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। वीरवार देर शाम को निडानी निवासी अनिल बाइक पर सवार होकर खेत में गया था। इसके बाद वह करीब साढ़े नौ बजे खेत से वापस चल पड़ा।

गांव के बस अड्डे के पास एक दुकान पर उसने बाइक रोकी और वह सामान लेने के लिए बाइक से उतरने लगा, तभी जींद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह दूर जा गिरा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना को अंजाम देकर चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि मृतक एक लडक़ा और लडक़ी का पिता था। वह ठेके पर जमीन लेकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। 

अधिकारी के अनुसार

नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।  वहीं कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -वीरेंद्र सिंह, जांच अधिकारी, सदर थाना जींद।

[ad_2]

VIDEO : चंडीगढ़ में नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम में पहुंचे गायक सतिंदर सरताज Chandigarh News Updates

VIDEO : चंडीगढ़ में नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम में पहुंचे गायक सतिंदर सरताज Chandigarh News Updates

VIDEO : जींद के नरवाना में किसान शुभकरण को किसानों ने दी श्रद्धांजलि  haryanacircle.com

VIDEO : जींद के नरवाना में किसान शुभकरण को किसानों ने दी श्रद्धांजलि haryanacircle.com