[ad_1]
नवीन जिंदल ने दी अशोक अरोड़ा को बधाई।
– फोटो : संवाद
विस्तार
इसे राजनीतिक विरोधियों के बीच आपसी प्रेम कहें या चुनाव परिणामों से मिली जीत की उत्सुकता कि भाजपा के सांसद नवीन जिंदल व थानेसर से विधायक बने अशोक अरोड़ा अचानक गले लगते दिखाई दिए।
मौका था अशोक अरोड़ा की जीत के बाद रोड शो निकाले जाने का। इसी दौरान सांसद नवीन जिंदल ज्योतिसर तीर्थ पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एवं लाडवा से विजयी हुए भाजपा प्रत्याशी नायब सैनी से मिलने जा रहे थे। इसी बीच जब अचानक अशोक अरोड़ा रोड शो लेकर आए तो नवीन जिंदल ने अपनी गाड़ी रुकवाई और अरोड़ा के रथ पर चढ़ गए।
अरोड़ा ने भी उन्हें हाथ का सहारा देकर ऊपर खींच लिया, जिसके बाद दोनों गले लगे तो नवीन जिंदल ने उन्हें बधाई भी दी। महज एक मिनट के इस राजनीतिक घटनाक्रम को देख रोड शो में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता भी हैरान रह गए तो वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
नायब सैनी का भी काफिला रूकवाया और दी बधाई
सांसद नवीन जिंदल ने थीम पार्क के पास ज्योतिसर से लाडवा की ओर जा रहे कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी का भी काफिला रूकवाया और उन्हें गुलदस्ता देकर लाडवा व पूरे प्रदेश में भाजपा की जीत की बधाई दी। सांसद जिंदल ने कहा कि यह प्रदेश के लोगों के मन की आवाज है और अब इस जीत के साथ हम हरियाणा को नए आयाम पर लेकर जाएंगे। हमारी सरकार ने हमेशा ही विकास, सुशासन व सामाजिक समरसता को प्राथमिकता दी है।
[ad_2]
Haryana: जब भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने गले लगकर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा को दी जीत की बधाई