Haryana: जन्म कहीं लेते हैं और रोटियां हमारी खाते हैं… इन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए, US से डिपोर्ट भारतीयों को लेकर बोले मंत्री विज Latest Haryana News
{“_id”:”67a48d8ebe166b94e707cbe7″,”slug”:”anil-vij-reaction-about-deporting-indians-from-us-country-has-right-to-deport-illegal-immigrants-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: जन्म कहीं लेते हैं और रोटियां हमारी खाते हैं… US से डिपोर्ट भारतीयों को लेकर बोले मंत्री विज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अनिल विज – फोटो : फाइल
विस्तार
अमेरिका ने 104 भारतीय नागरिक बुधवार को डिपोर्ट होकर आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा हरियाणा के 34 लोग हैं। इस मामले को लेकर वीरवार को हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज का बयान आया। उन्होंने कहा कि अगर गैर-कानूनी तरीके से किसी भी देश में लोग जाएं तो उनको अपने देश से निकालने का पूरा-पूरा अधिकार है। मैं कहता हूं कि हिंदुस्तान को भी अमेरिका के इस कार्य से सबक लेते हुए लाखों-करोड़ों लोग जो भारत में गैर-कानूनी तरीके से घूम रहे हैं, इनको भी बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।
Trending Videos
विज ने कहा कि जन्म कहीं लेते हैं और रोटियां हमारी खाते हैं। पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप धालीवाल ने अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि ट्रंप उनके दोस्त है उन्हें ट्रंप से बात करनी चाहिए। इस पर मंत्री विज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
अफसर बिना अपाइंटमेंट मिलें
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज आमतौर पर वीआईपी कल्चर से दूर रहते हैं। इसी कड़ी में उनके मातहत विभागों के अधिकारी बिना अपाइंटमेंट लिए रोजाना दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक और अंबाला में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते हैं। क्योंकि उन्होंने कहा कि वे हर वक्त उपलब्ध रहते हैं। विज ने कहा कि अंबाला में भी मैंने अधिकारियों को कह रखा है कि मैं किसी को भी अपाइंटमेंट नहीं देता हूं और सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मैं घर पर रहता हूं और मुझसे अधिकारी मिल सकते हैं। वैसे, मैंने आज तक किसी को भी अपाइंटमेंट नहीं दी है। इस संबंध में विज ने सभी विभागों के अधिकारियों को पत्र भी लिख दिया है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी के चेहरे पर लड़े जाएंगे निकाय चुनाव
नगर निकायों के चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट में नगर पालिका के चुनाव की घोषणा हो गई है। उन्होंने कहा कि ये (नगर निकाय) चुनाव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चेहरे पर लडे जाएंगे। उनके चेहरे पर दिल्ली का चुनाव लडा गया और उनके चेहरे पर महाराष्ट्र का चुनाव भी लडा गया तथा ये चुनाव भी उनके चेहरे पर लडे जाएंगे।
तो क्या धार्मिक अनुष्ठान सारा साल बंद रखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ स्नान पर विपक्ष ने सवाल उठाए तो हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक्स कर तंज कसा और लिखा कि चुनाव तो सारे साल होते रहते हैं तो क्या अपने पीएम धार्मिक अनुष्ठान सारा साल बंद रखें। राहुल गांधी की पार्टी का चुनाव निशान हाथ है तो क्या चुनाव वाले दिन आप (राहुल गांधी) अपने हाथ घर रख कर आते हैं।