in

Haryana: जनता की वोट से जीत का दम भरने वाले करनाल जिले के 14 प्रत्याशियों की अपनी वोट बाहर, पढ़ें रिपोर्ट Latest Haryana News

Haryana: जनता की वोट से जीत का दम भरने वाले करनाल जिले के 14 प्रत्याशियों की अपनी वोट बाहर, पढ़ें रिपोर्ट Latest Haryana News

[ad_1]


करनाल का गीता गेट
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे करनाल जिले के 14 उम्मीदवार ऐसे हैं जो जनता के वोट से अपनी जीत का दम तो भर रहे हैं, लेकिन इनकी अपनी वोट उस विधानसभा क्षेत्र में नहीं है, जहां के यह प्रत्याशी हैं। ऐसे में वे स्वयं को वोट नहीं कर सकेंगे। वहीं, पांच प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो रहने वाले दूसरे विधानसभा क्षेत्र या जिले के हैं, पर उनकी वोट संबंधित चुनावी क्षेत्र में बनी है।

Trending Videos

चुनाव आयोग को दिए नामांकन पत्र में प्रत्याशियों ने अपने निवासी और किस विधानसभा क्षेत्र में उनकी वोट है, इसका उल्लेख किया है। कुल 14 उम्मीदवारों में आठ प्रत्याशी राजनीतिक दलों के हैं तो छह आजाद चुनावी जंग लड़ रहे हैं। खुद को वोट न दे पाने वाले प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा कांग्रेस के तीन, इनेलो-बसपा के दो, शिरोमणी अकाली दल, एनसीपी और राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी का एक-एक है।  

वहीं, दूसरे जिलों व विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले कुल पांच प्रत्याशियों में भाजपा के दो, आम आदमी पार्टी से एक व तीन निर्दलीय हैं। ये बाहर के निवासी होने के बावजूद अपने चुनावी विधानसभा क्षेत्र में खुद को वोट डाल सकेंगे। इनमें भाजपा के रामकुमार कश्यप, योगेंद्र राणा, आप के जयपाल शर्मा और निर्दलीयों में राजीव कुमार और राजकुमार का नाम शामिल है। जबकि अपने चुनावी क्षेत्र में वोट न होने वालों में राजनीतिक दलों से कांग्रेस के धर्मपाल गोंदर, राकेश कांबोज, वीरेंद्र सिंह राठौर, एसएडी के हरदीप, एनसीपी के वीरेंद्र मराठा, बसपा के गोपाल राणा, बलवान सिंह, आरजेपी के गौरव बक्शी शामिल हैं।

[ad_2]
Haryana: जनता की वोट से जीत का दम भरने वाले करनाल जिले के 14 प्रत्याशियों की अपनी वोट बाहर, पढ़ें रिपोर्ट

Haryana: शहर में अलग-अलग जगह हुए हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत Latest Haryana News

Haryana: शहर में अलग-अलग जगह हुए हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत Latest Haryana News

भाजपा में तो मुख्यमंत्री भी पर्ची से बनते हैं :  दुष्यंत चौटाला Latest Haryana News

भाजपा में तो मुख्यमंत्री भी पर्ची से बनते हैं : दुष्यंत चौटाला Latest Haryana News