[ad_1]
दिग्विजय चौटाला के नामांकन के दौरान ऊंट पर नजर आए दुष्यंत चौटाला।
विस्तार
हरियाणा में पिछली बार सत्ता की भागीदार रही जननायक जनता पार्टी इस बार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची साझे रूप से घोषित की है। उनकी एक और सूची आई है, जिसमें दस नाम शामिल किए गए हैं।
कालका से एडवोकेट बलबीर सैनी, असंध से मायाराम रोड़, इसराना से डॉ सुनील सौदापुर, बरोदा से दीपक मलिक, फतेहाबाद से सुभाष गोरछिया, ऐलनाबाद से अंजनी, बरवाला से डॉ अनंतराम, बवानीखेड़ा से गुड्डी लांगयान, कोसली से लविंदर सिंह यादव व तिगांव से टीका राम भारद्वाज को टिकट दिया गया है।
फतेहाबाद से प्रत्याशी
नाम – सुभाष गोरछिया
उम्र – 58 साल
शिक्षा – दसवीं
राजनीतिक सफर – सुभाष गोरछिया के भाई धर्मवीर गोरछिया गांव पीलीमंदोरी के मौजूदा सरपंच हैं। पहले इनकी माता भी सरपंच रह चुकी हैं। सुभाष की पत्नी ने ब्लॉक समिति अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा था, जिसमें एक वोट से हार गई थी। इनका परिवार लंबे समय से चौटाला परिवार से जुड़ा हुआ है। पहली बार सुभाष गोरछिया विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
टिकट मिलने का आधार: भट्टू क्षेत्र के बड़े गांव पीलीमंदोरी निवासी सुभाष गाेरछिया क्षेत्र में अच्छी पैठ रखते हैं। समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका रहती है।
[ad_2]
Haryana: जजपा-आसपा की एक और सूची जारी, जानिए किसे कहां से मिला टिकट