in

Haryana: चारा लेने गई महिला को बुग्गी ने कुचला, मौत, गांव आहुलाना में हुआ हादसा Latest Haryana News

Haryana: चारा लेने गई महिला को बुग्गी ने कुचला, मौत, गांव आहुलाना में हुआ हादसा Latest Haryana News

[ad_1]


सदर थाना गोहाना।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के सोनीपत के गोहाना के गांव आहुलाना में शुक्रवार को चारा लेने गई महिला को ट्रैक्टर बुग्गी ने कुचल दिया। गंभीर हालत में महिला को उपमंडल के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन महिला के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही घर ले गए। जब महिला के दाह संस्कार की तैयार की तो चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया।

Trending Videos

गांव आहुलाना निवासी रामपाल ने बताया कि उनकी पत्नी पिंकी (46) 13 सितंबर को सुबह करीब साढ़े आठ बजे कमलेश, इंद्रावती व सावित्री के साथ चारा लेने के लिए दादा गोसांई बाबा गोशाला सेवा समिति आहुलाना के मालिक बलवान के ट्रैक्टर में बैठकर गांव कैहल्पा के खेतों में गई थी। ट्रैक्टर पवन चला रहा था।

रामपाल ने बताया कि उनके पास दोपहर 1.30 बजे कॉल आई कि पिंकी बुग्गी से गिर गई हैं और चोटें लगी हैं। घायल को गोहाना के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अस्पताल से घर ले गए थे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

ट्रैक्टर बुग्गी से गिरने के कारण महिला की मौत हो गई थी। परिजन शव काे बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए थे। चौकीदार ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। महिला के पति रामपाल के बयान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -इंस्पेक्टर लाल सिंह, प्रभारी, थाना बरोदा, गोहाना

[ad_2]
Haryana: चारा लेने गई महिला को बुग्गी ने कुचला, मौत, गांव आहुलाना में हुआ हादसा

कल से ओपन होंगे 2 कंपनियों के IPO:  आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल में निवेश का मौका, मिनिमम ₹14,080 करने होंगे इन्वेस्ट Business News & Hub

कल से ओपन होंगे 2 कंपनियों के IPO: आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल में निवेश का मौका, मिनिमम ₹14,080 करने होंगे इन्वेस्ट Business News & Hub

France’s Marine Le Pen urges fresh polls next year Today World News

France’s Marine Le Pen urges fresh polls next year Today World News