रमेश बोहर ने मांगा टिकट
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई हलके से भाजपा का टिकट न मिलने से रमेश बोहर नाराज हैं। शनिवार को ओबीसी समाज की बोहर गांव में बैठक हुई, इसमें भाजपा नेतृत्व पर अनदेखी का आरोप लगाया। 15 सदस्यीय कमेटी गठित कर दो दिन में ठोस निर्णय लेने की मांग की। बता दें कि भाजपा ने हलके से जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा को टिकट दिया है।
भाजपा नेता रमेश बोहर का कहना है कि समाज ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। हलके के सरपंच, ब्लॉक अध्यक्ष व पार्षद उनके आवास पर आए। पार्टी को रमेश बोहर को टिकट देना चाहिए था। इसके चलते हलके में रोष है। रमेश बोहर के घर आए लोगों ने कहा कि रमेश बोहर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ही नहीं वे हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं।
इन्हें ओबीसी समाज का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते भाजपा को टिकट देना चाहिए था। बैठक में सांपला नगर पालिका चेयरमैन विजेंद्र, ब्लॉक समिति चेयरमैन भोलू, राजेश भालौठ, लाढ़ोत के सरपंच संदीप, गढ़ी-सांपला सरपंच नाना, भैयापुर सरपंच अजय, मकड़ोली सरपंच, सुरजीत जसिया व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Haryana: गढ़ी सांपला-किलोई हलके में नाराजगी, रमेश बोहर ने मांगा टिकट