in

Haryana: गढ़ी सांपला-किलोई हलके में नाराजगी, रमेश बोहर ने मांगा टिकट Latest Haryana News

Haryana: गढ़ी सांपला-किलोई हलके में नाराजगी, रमेश बोहर ने मांगा टिकट  Latest Haryana News



रमेश बोहर ने मांगा टिकट
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई हलके से भाजपा का टिकट न मिलने से रमेश बोहर नाराज हैं। शनिवार को ओबीसी समाज की बोहर गांव में बैठक हुई, इसमें भाजपा नेतृत्व पर अनदेखी का आरोप लगाया। 15 सदस्यीय कमेटी गठित कर दो दिन में ठोस निर्णय लेने की मांग की। बता दें कि भाजपा ने हलके से जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा को टिकट दिया है।

Trending Videos

भाजपा नेता रमेश बोहर का कहना है कि समाज ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। हलके के सरपंच, ब्लॉक अध्यक्ष व पार्षद उनके आवास पर आए। पार्टी को रमेश बोहर को टिकट देना चाहिए था। इसके चलते हलके में रोष है। रमेश बोहर के घर आए लोगों ने कहा कि रमेश बोहर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ही नहीं वे हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं।

इन्हें ओबीसी समाज का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते भाजपा को टिकट देना चाहिए था। बैठक में सांपला नगर पालिका चेयरमैन विजेंद्र, ब्लॉक समिति चेयरमैन भोलू, राजेश भालौठ, लाढ़ोत के सरपंच संदीप, गढ़ी-सांपला सरपंच नाना, भैयापुर सरपंच अजय, मकड़ोली सरपंच, सुरजीत जसिया व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Haryana: गढ़ी सांपला-किलोई हलके में नाराजगी, रमेश बोहर ने मांगा टिकट

Haryana Congress: हुड्डा की चली… सैलजा की भी सुनी, जाट और दलितों को बराबर तवज्जो; इसलिए होल्ड कीं बाकी सीटें Chandigarh News Updates

Haryana Congress: हुड्डा की चली… सैलजा की भी सुनी, जाट और दलितों को बराबर तवज्जो; इसलिए होल्ड कीं बाकी सीटें Chandigarh News Updates

Mahendragarh-Narnaul News: जेजे और पॉक्सो एक्ट के बारे में दी जानकारी  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: जेजे और पॉक्सो एक्ट के बारे में दी जानकारी haryanacircle.com