in

Haryana: खेल-खेल में गई जान, तौलिए से दम घुटने से मासूम की मौत Latest Haryana News

Haryana: खेल-खेल में गई जान, तौलिए से दम घुटने से मासूम की मौत Latest Haryana News

[ad_1]


मृतक कृष्णा अपनी बहन परी के साथ।
– फोटो : फाइल संवाद

विस्तार


कृष्णा की मां पायल ने बताया कि वह एक दुकान में नौकरी करती है। पति भी प्राइवेट नौकरी करता है। बुधवार सुबह 10 बजे वह बेटे कृष्णा और बेटी परी को घर पर छोड़ कर गए थे। पायल ने बताया कि वह जैसे ही दुकान पर पहुंची तो पता लगा कि उसके बेटे को कुछ हो गया है। घर पहुंची तो देखा कि उसके बेटा ड्रेसिंग टेबल के पास पड़ा है।

Trending Videos

उसकी 10 वर्षीय बेटी परी ने बताया कि कृष्णा तोलिए से लटक कर खेल रहा था। इसी दौरान उसके गला घुट गया। परी ने घबराकर पड़ोसी बलबीर सिंह की पत्नी सुनीता देवी को बताया तो उन्होंने पायल को सूचना दी।

पायल बेटे को एक निजी अस्पताल में ले गई। जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस को अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस ने इत्तेफाकन मौत की कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है।

आज स्कूल में थी छुट्टी

कृष्णा पहली कक्षा में पढ़ता था। मंगलवार को ही दोनों की परीक्षा थी। बुधवार को दोनों की छुट्टी थी। माता-पिता दोनों भाई-बहनों को घर में छोड़कर काम के लिए जाते थे। पायल ने बताया कि दो दिन पहले ही उसने बच्चों को मोबाइल दिलाया था। इसके साथ ही घर की अलग से चाबी भी बनवाई थी लेकिन उसे नहीं पता था कि आज बेटे का अंतिम दिन होगा। पायल ने बताया कि बेटी परी का दो दिन पहले ही जन्मदिन मनाया था।

नागरिक अस्पताल से सूचना मिली थी कि बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे के माता पिता की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। बच्चा खेलते-खेलते तोलिए की चपेट में आ गया था। इत्तेफाकन मौत की कार्रवाई कर शव परिजनों को दे दिया गया। -जसबीर, प्रभारी, चौकी नंबर एक।

[ad_2]

Source link

Party on the move: On the Aam Aadmi Party, its leader   Politics & News

Party on the move: On the Aam Aadmi Party, its leader Politics & News

Haryana: जींद में बालिका को वधू बनने से बचाया, बिना दुल्हन लौटी बरात  haryanacircle.com

Haryana: जींद में बालिका को वधू बनने से बचाया, बिना दुल्हन लौटी बरात haryanacircle.com