in

Haryana: खटकड़ टोल पर 105 गांव आज विनेश को करेंगे सम्मानित, बेटी गौरव सम्मान से नवाजेंगे haryanacircle.com

Haryana: खटकड़ टोल पर 105 गांव आज विनेश को करेंगे सम्मानित, बेटी गौरव सम्मान से नवाजेंगे  haryanacircle.com

[ad_1]


विनेश फोगाट।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के जींद के उचाना क्षेत्र में खटकड़ टोल पर 27 अगस्त को ओलंपियन विनेश फोगाट का सम्मान किया जाएगा। इसे लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। समारोह में बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी पहुंचेंगी। 105 गांव के लोग विनेश फोगाट को सम्मानित करेंगे। खटकड़ खाप चांदी का मुकुट देने के साथ बेटी गौरव सम्मान से नवाजेगा। सम्मान समारोह से पहले किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले जींद के किसानों के लिए खटकड़ टोल के पास बनाए जाने वाले स्मारक का भूमि पूजन किया जाएगा।

Trending Videos

खटकड़ युवा टोल कमेटी के प्रधान अनीष खटकड़ ने बताया कि 105 गांव में कमेटी बनाकर निमंत्रण दिया गया है। कंडेला खाप, खटकड़ खाप के अलावा जींद-उचाना मुस्लिम समाज, किसान संगठन, अग्रवाल समाज भी विनेश फोगाट को सम्मानित करेगा। युवा टोल कमेटी शक्ति का प्रतीक गदा दिया जाएगा।

पांच हजार के आसपास लोगों के कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था की गई है। जींद की तरफ से आने वालों के लिए टोल के पास ऑयल मिल के नजदीक, नरवाना की तरफ से आने वालों के लिए खटकड़ टोल के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। युवाओं की टीमें बनाकर उनकी ड्यूटी लगाई गई है।

स्मारक पर शहीद किसानों के लिखे जाएंगे नाम

अनीष ने बताया कि किसानों की याद में बनाए जाने वाले स्मारक पर किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले जींद के किसानों के नाम लिखे जाएंगे। किसान आंदोलन में हर किसी की भूमिका थी। ये आंदोलन देश की आजादी के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन था। आने वाली पीढ़ी इनको याद करें, इसलिए यह स्मारक बनाया जा रहा है।

[ad_2]

पाकिस्तान से गायब हुआ बच्चा पंजाब में मिला:  जेल से परिवार को वॉट्सऐप कॉल की; पिता बोले- सरहद पार क्यों गया, पता नहीं – Ludhiana News Today World News

पाकिस्तान से गायब हुआ बच्चा पंजाब में मिला: जेल से परिवार को वॉट्सऐप कॉल की; पिता बोले- सरहद पार क्यों गया, पता नहीं – Ludhiana News Today World News

Haryana: मकान तोड़ते समय दीवार ढही, नीचे दबने से युवक की मौत  Latest Haryana News

Haryana: मकान तोड़ते समय दीवार ढही, नीचे दबने से युवक की मौत Latest Haryana News