{“_id”:”6783766229202c80a4065a80″,”slug”:”four-and-a-half-year-old-dharmendra-reached-the-animal-fair-in-kurukshetra-drinks-five-liters-of-milk-every-2025-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: कुरुक्षेत्र के पशु मेले में पहुंचा साढ़े चार साल का ‘धर्मेंद्र’, हर रोज पीता है पांच लीटर दूध”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
धर्मेद (भैंसा) – फोटो : संवाद
विस्तार
धर्मनगरी के केशव पार्क में लगे पशु मेले में हिसार से युवराज का साढ़े चार साल का बेटा धर्मेद (भैंसा) पहुंचा है, जो पूरे मेले का आकर्षण बन गया है। करीब साढ़े पांच फीट उंचे धर्मेंद्र को देख हर कोई ठहर जाता है। देर शाम यह प्रतियोगिता में शामिल होगा। लोग धर्मेंद्र की खरीद करने को भी लायलीत है और 50 लाख रुपये तक की ऑफर मिल चुकी है लेकिन पशुपालक धर्मवीर बताते हैं कि उनकी मांग एक करोड़ रुपये है।
Trending Videos
इससे पहले वह महेंद्र गढ़ के पाली व पुष्कर के मेले में भी अपना जलवा बिखेर चुका है। पशु पालक धर्मवीर बताते हैं कि अब वे पंजाब में लगने वाले पशु मेले में भी इसे लेकर जाएंगे। इसके सीमन को लेने के लिए भी किसान उत्सुक रहते हैं ताकि भविष्य में पशुओं की नस्ल को सुधारा जा सके।
खुराक भी हैरान करने वाली
हिसार के गांव बास बादशाहपुर के रहने वाले पशुपालक धर्मवीर व कुलदीप बताते हैं कि वे इसके रख रखाव से लेकर खुराक पर भी खास ध्यान रखते हैं। यह पशु मेलों में तहलका मचा चुके युवराज का बेटा है। इसकी खुराक में विशेष चारे के साथ हर रोज पांच से दस किलोग्राम गाजर, सेब व केले खिलाए जाते हैं जबकि पांच लीटर दूध, पांच किलोग्राम दही के अलावा चना, मक्का, मेथी व जौं भी खिलाए जाते हैं। यहां तक कि उनकी पांच किलोमीटर तक हर रोज सैर भी कराई जाती है।
पशु रखने का है शौक
धर्मवीर बताते हैं कि वे जमींदार है और शुरू से ही पशु रखने का शौक है। उनके पास मुर्राह नस्ल की भैंसे भी है, और उन्हें भी पशु मेले में प्रतियोगिता के लिए लेकर जाते हैं। वे अपने पशुओं को बच्चों की तरह ख्याल रखते हुए पालते हैं। उनका मानना है कि पशुओं की अच्छी देखभाल की जाए तो आमदन का बड़ा जरिया बन सकते हैं।
करीब 600 पशु प्रतियोगिता के लिए पहुंचे
शुक्रवार से शुरू हुआ पशु मेला आज शाम को संपन्न होगा। इसमें गाय, भैंस, भैंसे, कटड़े, कटड़ियां करीब 600 पशु शामिल किए गए हैं। प्रदेश भर ही नहीं दूसरे प्रदेशों के पशु भी यहां पहुंचे हैं। मेला आयोजक हरियाणा डेयरी फार्मिंग एसोसिएशन के प्रधान पौरूष महला का कहना है कि इस मेले को लेकर पशु पालकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। पशुओं की प्रतियोगिता के लिए बकायदा रिंग बनाए गए हैं।
[ad_2]
Haryana: कुरुक्षेत्र के पशु मेले में पहुंचा साढ़े चार साल का ‘धर्मेंद्र’, हर रोज पीता है पांच लीटर दूध