in

Haryana: कुड़ी हरियाणे वल दी को मिला बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड, बेस्ट एक्टर का खिताब राहुल राय को Latest Kurukshetra News

Haryana: कुड़ी हरियाणे वल दी को मिला बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड, बेस्ट एक्टर का खिताब राहुल राय को Latest Kurukshetra News

[ad_1]

Haryana: Kudi Haryana Val Di gets the Best Feature Film Award

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चले सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हरियाणा फिल्म महोत्सव
– फोटो : संवाद

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चले सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हरियाणा फिल्म महोत्सव में कुड़ी हरियाणे वल दी को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला जबकि बेस्ट एक्टर का खिताब राहुल राय को फिल्म वॉक के लिए दिया गया।

Trending Videos

दे फेडड फुट प्रिंटस के अभिक दास को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला तो वहीं टीटू अंबानी फिल्म की दीपिका सिंह को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। बेस्ट अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म का अवॉर्ड द डायवर्सिस ऑफ केसबलेंका फिल्म के बेनसोदा मोहम्मद को मिला। उन्हें ही इसी फिल्म के बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया।  

होल्ड माई हेंड के नीरू खेड़ा को बेस्ट एनिमेशन फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। बेस्ट डॉक्यूमेंटरी का अवॉर्ड धूमी धरोहर फिल्म के नीमिशा सूर्यांशी को मिला है। बेस्ट डॉक्यूमेंटरी फीचर का अवॉर्ड माई रेडियो माई लाईफ के मकरंद वेकर को दिया गया। बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड लद्दाख 470 के शिवम सिंह राजपूत को मिला है। वहीं बेस्ट अंतरराष्ट्रीय बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड ए लेटर ऑफ पोस्टमार्टर के सुपीन बर्मन को दिया गया तो वहीं अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर का अवॉर्ड ज्वाय बांगला के शैला रहमान तिथी को मिला।

अभिनेता अवतार गिल व योगराज सिंह को मिला एक्सिलेंस अवॉर्ड

हरियाणा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म अभिनेता अवतार गिल व योगराज सिंह को एक्सिलेंस अवॉर्ड मिला है। अवतार गिल को भारतीय सीनेमा एवं टेलीविजन में आउटस्टेंडिंग कंट्रीब्यूशन के लिए तो वहीं योगराज सिंह को पंजाबी सीनेमा एवं टेलीविजन में आउटस्टेंडिंग कंट्रीब्यूशन के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। हरियाणवी सीनेमा में लाईफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड राजो मान को दिया गया जबकि फॉक ऑइकॉन ऑफ हरियाणा डॉ महासिंह पूनिया को मिला। प्रमोटर ऑफ हरियाणवी म्यूजिक आर्ट के लिए डॉ हरविंद्र राणा, प्रमोटर ऑफ हरियाणवी हैरिटेज के लिए डॉ कुलदीप सिंह आर्य को अवॉर्ड दिया गया। वेद कुमारी हरियाणा ऑइकॉन अवॉर्ड राखी लोहचब को व ओपी हरियाणवी मैमोरियल अवॉर्ड राम मेहर मेहला को दिया गया।

1600 मीटर को मिला बेस्ट हरियाणवी फिल्म अवॉर्ड

महोत्सव में हरियाणवी फिल्मों का भी खूब जलवा रहा। इनमें 1600 मीटर फिल्म को बेस्ट हरियाणवी फिल्म अवॉर्ड मिला जबकि बेड ब्वॉयज भिवानी को बेस्ट हरियाणवी वेब सीरिज का अवॉर्ड मिला। वहीं पुर्नजन्म फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश घई को बेस्ट डॉयरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। इसी फिल्म को बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड भी मिला है। थारा फूफा जिंदा है के अभिनेता सुनील चित्कारा को बेस्ट एक्टर व दूजवर की अभिनेत्री निशा शर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। भगत सिंह एक अमरगाथा के दीपक सैनी को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड दिया गया।

[ad_2]
Haryana: कुड़ी हरियाणे वल दी को मिला बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड, बेस्ट एक्टर का खिताब राहुल राय को

हरियाणा में बारिश का कहर: नकटी उफान पर व सोमनदी के तटबंध में दरार, हिसार में घरों में घुसा पानी; लोग परेशान Latest Ambala News

दावा-हसीना बोलीं- बांग्लादेशियों की जान बचाने के लिए इस्तीफा दिया:  कहा- अमेरिका को सेंट मार्टिन द्वीप दे देती तो सत्ता नहीं जाती, मैं बांग्लादेश लौटूंगी Today World News

दावा-हसीना बोलीं- बांग्लादेशियों की जान बचाने के लिए इस्तीफा दिया: कहा- अमेरिका को सेंट मार्टिन द्वीप दे देती तो सत्ता नहीं जाती, मैं बांग्लादेश लौटूंगी Today World News