{“_id”:”68be9ba1f05fa81f1d01127a”,”slug”:”police-arrested-farmer-leader-sandeep-dhiranwas-2025-09-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: किसान नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एडीसी से मिलने पहुंचे थे संदीप धीरनवास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
किसान नेता संदीप धीरनवास को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। संदीप धीरनवास सोमवार को एडीसी कार्यालय में एडीसी से मिलने पहुंचे थे।
किसान नेता संदीप धीरनवास गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला पार्षद प्रतिनिधि एवं किसान नेता संदीप धीरनवास को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। संदीप धीरनवास सोमवार को एडीसी कार्यालय में एडीसी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी गिरफ्तारी की गई। संदीप धीरनवास ने शनिवार 6 सितंबर के दिन ताला तोड़कर भेरिया माइनर में पानी खोल दिया।
Trending Videos
संदीप धीरनवास ने आरोप लगाया था कि बीजेपी विधायक रणधीर पणिहार ने खुद के खेत बचाने के लिए इस नहर में पानी बंद करवाया हुआ है जबकि उनके क्षेत्र की नहरें ओवरफ्लो होकर टूट रही हैं।
[ad_2]
Haryana: किसान नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एडीसी से मिलने पहुंचे थे संदीप धीरनवास