in

Haryana: किसान आंदोलन से लेकर अग्निवीर योजना तक को लेकर सुनीता दुग्गल को घेरा Haryana Circle News

Haryana: किसान आंदोलन से लेकर अग्निवीर योजना तक को लेकर सुनीता दुग्गल को घेरा  Haryana Circle News



किसान आंदोलन से लेकर अग्निवीर योजना तक को लेकर सुनीता दुग्गल को घेरा
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के फतेहाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की ससुराल गांव भूथन कलां में रतिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल काे भारी विरोध झेलना पड़ा। नौजवान सभा, संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के सदस्यों ने करीब 45 मिनट तक सुनीता दुग्गल से किसान आंदोलन से लेकर अग्निवीर योजना तक से जुड़े सवाल किए।

Trending Videos

इस दौरान वहां पर काफी हंगामा की स्थिति रही। मजदूरों की कॉपी बनाने के लिए फतेहाबाद में किस अधिकारी की ड्यूटी लगी हुई है, इसका भी जवाब सुनीता दुग्गल नहीं दे पाई। बाद में हंगामे के बीच ही वे गांव से लौट गईं। नौजवान सभा के प्रमुख सदस्य पवन कुमार ने सुनीता दुग्गल से कहा कि मजदूरों की काॅपी बनाने में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है।

मनरेगा का काम मजदूरों को नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार ने मनरेगा का बजट घटा दिया है। मॉडल संस्कृति के नाम पर बनाए गए सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों से फीस ली जा रही है। अग्निवीर योजना बनाकर युवाओं के देश की सेवा के सपने तोड़ डाले गए हैं।

संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के सदस्यों कृष्ण ज्याणी, उमेद सिंह, सुंदर, छेलूराम ढाका, विकास ग्याड़, हजारी दूहन ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसान आंदोलन को कुचलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। पहलवान बेटियों का शोषण किया गया। उन्हें सड़कों पर घसीटा गया। भाजपा सरकार मूकदर्शक बनकर देखती रही।

करीब 45 मिनट तक सवालों की बौछार का सामना करने के बाद सुनीता दुग्गल ने ग्रामीणों से कहा कि इस बार जीताकर भेजो, इन कमियों को जरूर दूर किया जाएगा। किसी को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।


Haryana: पंजाब के नेताओं ने संभाला कालांवाली व डबवाली में मोर्चा, AAP-INLD बना रही पकड़; कांग्रेस के नेता गायब Latest Haryana News

Haryana: पंजाब के नेताओं ने संभाला कालांवाली व डबवाली में मोर्चा, AAP-INLD बना रही पकड़; कांग्रेस के नेता गायब Latest Haryana News

Taiwan company Gold Apollo denies producing explosive-packed Hezbollah pagers Today World News

Taiwan company Gold Apollo denies producing explosive-packed Hezbollah pagers Today World News