{“_id”:”679a192935ccb950df038257″,”slug”:”dispute-over-list-of-in-charges-of-haryana-congress-mp-varun-advised-to-form-an-organization-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: कांग्रेस की प्रभारियों की सूची पर रार, सांसद वरुण ने संगठन बनाने की दी नसीहत; पत्र लिखकर दिया जोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांसद वरुण चौधरी का पत्र – फोटो : संवाद
विस्तार
निकाय चुनाव की तैयारियों से पहले ही कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग मत सामने आ गए हैं। मंगलवार को जहां कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने निकाय चुनाव को लेकर प्रभारियों व अन्य से जुड़ी चार सूचियां जारी की। इसके एक दिन बाद बुधवार को कांग्रेस से अंबाला के सांसद वरुण चौधरी इस पर प्रदेश प्रभारी को ही नसीहत दे डाली। प्रदेश प्रभारी को लिखे पत्र में वरुण ने कहा है कि कांग्रेस को विधायक दल का नेता चुनने की तरफ ध्यान देना चाहिए। 28 जनवरी को निकाय चुनाव को लेकर जो चार सूचियां जारी की गईं हैं उनके स्थान पर संगठन को बनाने की अधिक जरूरत दिखाई देती है।
Trending Videos
जो सूची जारी की गई है उनमें उन लोगों के नाम भी शामिल हैं जो धरातल पर सक्रिय भी नहीं हैं। इनमें से कुछ नेता तो पिछले साल विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार के सामने ही चुनाव लड़ चुके हैं। इसके साथ ही हरियाणा में कांग्रेस का ब्लॉक स्तर तक का संगठन बनाया जाना चाहिए। इस पत्र के वायरल होते ही प्रदेश कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौरान शुरू हो गया है।
मजबूरी में लिखना पड़ा पत्र
सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर अपने पत्र को सार्वजनिक करते हुए सांसद वरुण चौधरी ने शीर्षक में लिखा है कि प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया से बार-बार आग्रह करने पर भी कोई कार्यवाही न होने के कारण इस मामले को सार्वजनिक किया। जिससे कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बात रखी जा सके। गौरतलब है कि संगठन न होने को लेकर कांग्रेस के कई नेता प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व पर हार का ठीकरा भी फोड़ चुके हैं। अब सांसद वरुण चौधरी का सार्वजनिक मंच पर आना सभी को चौका रहा है।