{“_id”:”67a7057ce6f344f77f091d04″,”slug”:”massive-fire-broke-out-in-chemical-factory-in-sector-3-of-karnal-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: करनाल के सेक्टर-3 की केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
केमिकल फैक्टरी में लगी आग – फोटो : संवाद
विस्तार
करनाल के सेक्टर-3 स्थित एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि फैक्टरी से लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर 20 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
Trending Videos
आग बुझाने में जुटी दमकल टीमें, भारी भीड़ मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग के कारण आसपास के इलाके में धुआं फैल गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौजूद हैं, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
अभी तक आग पर काबू नहीं, धमाकों से दहशत
करीब सुबह 10:00 बजे लगी इस आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। फैक्टरी में मौजूद केमिकल्स के कारण बार-बार धमाके हो रहे हैं, जिससे राहत कार्य में कठिनाई आ रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए, जिससे वहां भारी भीड़ लग गई है।
फैक्ट्री में मौजूद लोगों की तलाश जारी
प्रशासन यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आग लगने के समय फैक्टरी में कितने लोग मौजूद थे और किसी के हताहत होने की संभावना है या नहीं। फायर ब्रिगेड और प्रशासन का कहना है कि जल्द से जल्द आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
[ad_2]
Haryana: करनाल के सेक्टर-3 की केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची