in

Haryana: ऑपरेशन ट्रैकडाउन के बाद अब दिसंबर में चलेगा ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन, DGP ओपी सिंह का नया निर्देश Chandigarh News Updates

Haryana: ऑपरेशन ट्रैकडाउन के बाद अब दिसंबर में चलेगा ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन, DGP ओपी सिंह का नया निर्देश Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को एक विस्तृत निर्देश जारी करते हुए अपराध और आपराधिक नेटवर्क पर दोहरी कार्रवाई का ऐलान किया है। उन्होंने साफ कहा है कि दिसम्बर महीने में प्रदेश में ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन चलेगा, जिसके तहत नशेड़ी, जुआरी, सटोरियों और असामाजिक तत्वों के अड्डों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

ऑपरेशन ट्रैकडाउन का प्रभाव

डीजीपी ने पत्र में लिखा कि मेरे प्रिय चौकी इंचार्ज, एस एच ओ, डीएसपी/एसीपी, एसपी/डीसीपी, सीपी/आईजी, एडीजी, पुलिस रेंज, एसटीएफ, एनफोर्समेंट एवं एचएसएनसीबी के यूनिट इंचार्ज 5-27 नवंबर 2025 तक चले ऑपरेशन ट्रैकडाउन के दौरान आपने 3066 कुख्यात अपराधियों को जेल भेजा है। सैंकड़ों के ख़िलाफ़ गुडें वाली धारा लगाई है। इससे लोगों को बड़ी राहत पहुंची है। आशा की जानी चाहिए कि वहाँ वे अपने बिगड़े बोल और बेढंगे चाल-चलन में सुधार लाएंगे।

जेल से बेल पाने वालों की खबर रखे

जेल में उनसे मिलने-जुलने वालों पर नज़र रखें। जेलरों से तालमेल रखें। ये तय करें कि वे वहाँ से दोबारा ना शुरू हो जाएं। जो इस अवधि में जेल से बेल पा गए हैं, उनकी अच्छी खबर लें। ये सुनिश्चित करें कि वे बेल की शर्तों के अनुसार खुले में सांस लें। जो भी दोबारा नाखून-दाँत दिखाए, उसकी बेल कैंसिल करा दोबारा जेल ठोकें। उनके बेल लेने वालों की भी ख़बर लें।

लुक आउट नोटिस जारी और पासपोर्ट रद्द कराए

312 चिन्हित अपराधी जो अब भी फरार हैं उनको फौरन गिरफ्तार करें। उनकी सूची बगल के राज्य पुलिस से साझा करें। उनके फोटो सर्कुलेट कर ज़िले के एसपी लोगों से उनके ठिकानों के बारे में सूचना देने के लिए आग्रह करें। साथ-साथ, उनको पी.ओ. भी घोषित करायें और लुकआउट नोटिस जारी करायें। कुख्यात अपराधियों के तार विदेश से जुड़े होते हैं। सबका पासपोर्ट रद्द करायें।

हथियार और अवैध कारोबार पर शिकंजा

उग्र लोगों के हाथ में हथियार हत्या का सामान है। इसे बनाने, बेचने और खरीदने वाले को ढूंढ-ढूंढ कर जेल भेजें। गन हाउस का पूरा हिसाब रखें। बताया गया है कि इनमें से कुछ अपराधियों को ब्लैक में कारतूस बेचते हैं। अपराधियों की सैंकड़ों करोड़ की काली कमाई की सूची जो आपने बनाई है, उसकी जब्ती की प्रक्रिया पूरी करें। इनके नाजायज़ कब्ज़ों को प्रक्रिया के अनुसार ढाहने में सिविल प्रशासन की सहायता करें और इनकी हिस्ट्रीशीट अप-टू-डेट करें। गश्त पर जाने वाले इनकी नियमित चेकिंग करें, इन्हें खामोश रहने की हिदायत करते रहें।

दिसंबर में बड़े पैमाने पर चलेगा ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’

डीजीपी ने कहा कि अक्सर शिकायत आती है कि गाँव-गाँव, शहर-शहर नशेड़ी, जुआरी, सटोरियों और आवारागर्दों के अड्डे हैं। मैं चाहूँगा कि दिसम्बर के महीने में आप ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ चलायें।

ऐसे अड्डों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलायें।


  • सवेरे-शाम गस्त भेजें।

  • सिविल प्रशासन को वहाँ साफ़-सफ़ाई के लिए कहें।

  • अंधेरे रास्ते जहाँ से माँ-बहनों का आना-जाना होता है, वहाँ लाइट लगवायें, गश्त भेजें।

संकल्प लें कि कोई सर्दी से ना ठिठुरे, भूखा ना सोए


डीजीपी ने मानवीय पहलू से कहा कि सर्दी का मौसम है। हर किसी के पास घर-कंबल नहीं होता। ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो इनकी सहायता करने को उद्धत रहते हैं। दोनों के बीच संपर्क स्थापित करें। सरकार की भी योजनाएं हैं तो इनको उससे भी जोड़ें। संकल्प लें कि आपके इलाके में कोई सर्दी से ना ठिठुरे, भूखा ना सोए।

[ad_2]
Haryana: ऑपरेशन ट्रैकडाउन के बाद अब दिसंबर में चलेगा ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन, DGP ओपी सिंह का नया निर्देश

रोहतक: हार्दिक को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च  Latest Haryana News

रोहतक: हार्दिक को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च Latest Haryana News

Several people injured after shooting in Stockton, California, authorities say Today World News

Several people injured after shooting in Stockton, California, authorities say Today World News