{“_id”:”6782a9b6b7446e1c200245f1″,”slug”:”encounter-between-stf-rohtak-team-and-criminals-near-chaudhariwas-village-2025-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली; लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ रहे तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुठभेड़ में बदमाश घायल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
#
चौधरीवास गांव के पास एसटीएफ रोहतक की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में सोनीपत के खेवड़ा निवासी 31 साल के यश को गोली लग गई। दो बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल हालत में बदमाश को नागरिक अस्पताल हिसार लाया गया है। यश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।
Trending Videos
आरोपी यश पर भिवानी जिला के खड़क गांव में एल्बम ठेकेदार पर गोली चलाने का आरोप है। जानकारी के अनुसार रोहतक एसटीएफ की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। टीम को सूचना मिली कि बदमाश चौधरीवास गांव के पास हैं।
टीम मौके पर पहुंची तो आईट्वेंटी कार में सवार तीनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गई और एक गोली यश के दायें पांव में आकर लगी।
[ad_2]
Haryana: एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली; लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ रहे तार