{“_id”:”6762d50eab6b3065db05ce58″,”slug”:”thieves-entered-in-bank-by-breaking-wall-in-karnal-ran-away-when-alarm-sounded-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana:इंडियन बैंक में चोरी की कोशिश नाकाम, स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए थे चोर, तभी हुआ कुछ ऐसा कि खड़े पैर भागे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बैंक की दीवार तोड़ अंदर घुसे थे चोर। – फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के करनाल में चोरों ने बैंक में सेंध लगा दी। हालांकि चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए। करनाल के काछवा में चोरों ने इंडियन बैंक की दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास किया। चोर स्ट्रांग रूम तक तो पहुंच गए लेकिन वह उसे तोड़ नहीं पाए और बैंक में लगा अलार्म बज गया। इस वजह से बैंक में रखा कैश चोरी होने से बच गया। घटना का पता चलते ही बैंक अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
इंडियन बैंक काछवा की मैनेजर रूपाली ने बताया कि वह सुबह बैंक शाखा आई तो ब्रांच खोलने के बाद उसे पता चला कि किसी ने बैंक में चोरी करने का प्रयास किया है। पीछे की दीवार तोड़कर चोरों ने बैंक के अंदर प्रवेश किया। उस जगह पर सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ है। चोरों ने बैंक के स्ट्रांग रूम को तोड़ने की कोशिश की लेकिन चोर सफन नहीं हो पाए। चोरों ने सर्वर रूम व स्ट्रांग रूम को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
ड्रिल मशीन से किया प्रयास
चोरों ने बैंक की दीवार तोड़कर ड्रिल मशीन चलाकर कैश रूम में जाने का प्रयास किया। इस दौरान धूल मिट्टी से अलार्म बजने लगा तो चोर मौके से भाग गए। इस कारण बैंक का कैश सेफ रह गया। इससे अलग चोरों ने पहले बैंक में जाकर रेकी की थी। तभी उन्हें पता था कि जिस जगह पर उसने दीवार को तोड़ा है, उस एरिया में सीसीटीवी कैमरा नहीं है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में ऐसे कई वारदातें हो चुकी है।
क्या बोली पुलिस
सदर थाना प्रभारी राजपाल का कहना है कि बैंक की दीवार तोड़कर चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया है लेकिन चोरी नहीं कर पाए है। मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि चोरों को पता लगाया जा सके।
#
[ad_2]
Haryana: इंडियन बैंक में चोरी की कोशिश नाकाम, स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए थे चोर, तभी हुआ कुछ ऐसा कि खड़े पैर भागे