in

Haryana: आर्थिक तंगी में परिवार ने छुड़वाई पढ़ाई, आठवीं कक्षा की छात्रा ने फंदा लगाकर किया सुसाइड Latest Haryana News

Haryana: आर्थिक तंगी में परिवार ने छुड़वाई पढ़ाई, आठवीं कक्षा की छात्रा ने फंदा लगाकर किया सुसाइड  Latest Haryana News

[ad_1]

सेक्टर-6 के हाउसिंग बोर्ड पार्ट-2 में 14 वर्षीय आठवीं कक्षा की छात्रा रिंकू ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ समय पहले ही परिजनों ने रिंकू की पढ़ाई छुड़वाई थी। रिंकू का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, इसलिए उसकी स्कूल की फीस जमा नहीं करवा पा रहा था। पढ़ाई बंद होने के बाद वह अंदर ही अंदर टूटने लगी और मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। 

बच्ची पढ़ाई में थी होशियार

छात्रा मूल रूप से बिहार के मोतिहारी की रहने वाली थी। वर्तमान में परिवार के साथ धारूहेड़ा में किराये के मकान में रह रही थी। सोमवार को शाम करीब साढ़े छह बजे जब परिजन घर लौटे तो उन्होंने रिंकू को फंदे पर लटका पाया। परिजन तुरंत उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रिंकू के पांच भाई-बहन हैं। पिता अखिलेश इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं और मां सब्जी की रेहड़ी लगाती है। घटना के समय माता-पिता काम पर गए हुए थे और घर पर रिंकू अकेली थी। बाकी भाई-बहन बाहर खेल रहे थे। परिवार ने आत्महत्या करने का कारण पढ़ाई छूटने को बताया है।

पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली थी तो मौके पर जांच पड़ताल की गई। परिवार ने आत्महत्या का कारण बच्ची का मानसिक रूप से परेशान होना बताया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। -महिपाल, जांच अधिकारी

[ad_2]
Haryana: आर्थिक तंगी में परिवार ने छुड़वाई पढ़ाई, आठवीं कक्षा की छात्रा ने फंदा लगाकर किया सुसाइड

गुवाहाटी टेस्ट- भारत का छठा विकेट गिरा, सुदर्शन आउट:  स्कोर 109/6, साउथ अफ्रीका से 449 रन पीछे; मार्करम ने मैच में अबतक 8 कैच लिए Today Sports News

गुवाहाटी टेस्ट- भारत का छठा विकेट गिरा, सुदर्शन आउट: स्कोर 109/6, साउथ अफ्रीका से 449 रन पीछे; मार्करम ने मैच में अबतक 8 कैच लिए Today Sports News

Japan scrambles aircraft over suspected China drone near Taiwan Today World News

Japan scrambles aircraft over suspected China drone near Taiwan Today World News