{“_id”:”67b9a85b4a931a28ee0b418b”,”slug”:”new-registrations-for-ayushman-yojana-will-also-start-soon-said-bjp-national-spokesperson-gaurav-bhatia-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: आयुष्मान योजना पर क्या बोले भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया? हरियाणा के अटके हैं करोड़ों रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार में मीडिया से बातचीत करते गौरव भाटिया। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आयुष्मान योजना का विस्तार किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने 70 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को इसमें शामिल किया गया है। नए पंजीकरण भी इसमें शुरु किए जाएंगे। इस योजना को लेकर आए फीडबैक के बाद इसमें सुधार भी किए जाएंगे। हरियाणा में आयुष्मान योजना के करोड़ों रुपये अटके होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ खामी होंगी उसे दूर रहेंगे।
Trending Videos
हिसार में मीडिया से बातचीत करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि वर्ष 2025- 26 के बजट में महिलाओं, गरीबी, एससी, एसटी, ओबीसी सहित हर वर्ग के लिए कोई न कोई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के लिए प्रावधान किए गए हैं। किसानों को बड़ी राहत देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख की गई है। रेखा गुप्ता का सीएम बनना हरियाणा के लिए गौेरव राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाया है। यह हरियाणा के लिए गौरव की बात है।
जल जीवन मिशन के तहत हर हर नल व हर नल में जल के सपने को साकार कर रही है। अमृत 2 योजना के तहत हर गांव हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाएगा। नई रेलवे लाइनें बिछाई जा रही है, रेलवे स्टेशनों को अमृत योजना के तहत सुदृढ़ व मॉडल बनाया जा रहा है। हरियाणा में भी कई नई रेल लाइन बनेंगी।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, प्रदेश सचिव राहुल राणा, मेयर उम्मीदवार प्रवीण पोपली, प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन, उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संदीप आजाद, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा सहित मौजूद रहे।
[ad_2]
Haryana: आयुष्मान योजना पर क्या बोले भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया? हरियाणा के अटके हैं करोड़ों रुपये