[ad_1]
अभिनेता यशपाल शर्मा और मुक्केबाज अमित पंघाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के युवाओं को नशे के दलदल से निकालने के लिए अमर उजाला की ओर से शुरू किए गए युद्ध-नशे के विरुद्ध अभियान से अब प्रदेश की नामी-गिरामी शख्सियतें भी जुड़ने लगी हैं। बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा ने नशे के खिलाफ लोगों से युद्ध लड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने नशे के विरोध में आवाज उठाने और अपने भविष्य को बचाने के लिए लोगों से आगे आने की अपील की है। महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने और वर्तमान में पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के कुलपति गजेंद्र चौहान और हरियाणा के ओलंपियन मुक्केबाज अमित पंघाल ने लोगों से अभियान से जुड़ने और युवाओं को गलत दिशा में जाने से रोकने की अपील की है।
अभिनेता यशपाल शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशा हरियाणा की सबसे बड़ी समस्या बन गया है। इसे खत्म करने के लिए सरकार और पुलिस के अलावा लोगों को खुद पहल करनी होगी। बढ़ते नशे के खिलाफ हमें आवाज उठानी होगी। माता-पिता को अपने बच्चों को नशा करने से होने वाले दुष्परिणाम बताने होंगे।
गजेंद्र शर्मा ने अपने संदेश में कहा है, आइये हम सभी इस अभियान से जुड़ें और अपने युवाओं को जो गलत दिशा में जा रहे हैं और उन्हें सही दिशा में लाने का काम करें। यही युवा यदि देश की रक्षा के सेना, खेलों, पढ़ाई या उद्योगों की दिशा में आगे बढ़ेंगे तो काफी तरक्की कर सकते हैं। तो आइये हम सब अपने युवाओं को बर्बाद होने से बचाएं और अमर उजाला की मुहिम से जुड़ें।
मुक्केबाज अमित पंघाल ने कहा कि हरियाणा के युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। युवाओं को नशे से बाहर निकालने के लिए हमें अमर उजाला की ओर से शुरू किए गए अभियान से जुड़ना होगा। युवाओं को नशे से बाहर निकालने के लिए उन्हें खेलों से जोड़ा जा सकता है।
[ad_2]
Haryana: आइये मिलकर लड़ें नशे के खिलाफ युद्ध, मुहीम से जुड़ रहे खिलाड़ी से लेकर अभिनेता तक