पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के पूर्व पंचायत मंत्री एवं टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली को गांवों में आंखों के जांच शिविर लगाने पर निर्वाचन आयोग की ओर से निर्वाचन अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने दो नोटिस जारी किए हैं।
इस मामले में एसडीएम के पास किसी ने शिकायत की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए आंखों का जांच शिविर लगाया जा रहा है। ऐसा करके पूर्व मंत्री आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। इस शिकायत के आधार पर निर्वाचन अधिकारी ने पूर्व पंचायत मंत्री को दो नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है।
पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने अपने संगठन जागो दिशा सही-सोच नई के बैनर तले पांच सूत्री कार्यक्रम चलाए हैं। इनमें बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजने, गांवों में आंखों की जांच के निशुल्क शिविर लगाने, खिलाड़ियों को खेल किट बांटने के कार्य होते हैं। चुनाव की घोषणा से पहले ही पूर्व मंत्री ने इस संगठन के जरिये गांवों में शिविर लगवाने शुरू कर दिए थे।
इन शिविरों में सैकड़ों लोग अपनी जांच करवाने पहुंचे। जांच के बाद जरूरत के अनुसार बुजुर्गों को चश्मे दिए जाते हैं। जिनकी आंखों में ज्यादा दिक्कत होती है, चिकित्सक की सलाह पर उनके ऑपरेशन भी करवाए जाते हैं।