[ad_1]
अमर उजाला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर करनाल के कर्ण पार्क में गुरुवार को अमर उजाला द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के असिस्टेंट कमिश्नर आईएएस योगेश सैनी, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एमके गर्ग, और निफा (नेशनल इंटीग्रिटी एंड सोशल फोरम) सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली और हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना था। योगेश सैनी ने इस अवसर पर कहा कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने वोट का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत बनाए। डॉ. एमके गर्ग ने भी मतदाताओं को जागरूक होने और सही निर्णय लेने की अपील की।
सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान युवाओं और महिलाओं को विशेष रूप से मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। अमर उजाला के इस अभियान को स्थानीय लोगों ने सराहा और उम्मीद जताई कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलेगी।
पंचकूला में सेक्टर पांच में यवनिका पार्क में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
[ad_2]
Haryana: अमर उजाला का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, अधिकारी और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने किया हस्ताक्षर