in

Haryana: अपने जन्मदिन पर बोलीं विनेश फोगाट- ओलंपिक में मेडल लाना मेरा टारगेट; संन्यास पर कही ये बात Latest Haryana News

Haryana: अपने जन्मदिन पर बोलीं विनेश फोगाट- ओलंपिक में मेडल लाना मेरा टारगेट; संन्यास पर कही ये बात  Latest Haryana News

[ad_1]


विनेश फोगाट।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पेरिस ओलंपिक 2024 में देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली हरियाणा की बेटी व महिला पहलवान विनेश फोगाट का आज जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर रविवार को रोहतक के अस्थल बोहर स्थित नांदल भवन में सर्व खाप महापंचायत ने विनेश को शुद्ध सोने से बना पदक पहनाकर सम्मानित किया है। 

Trending Videos

इस दौरान अमर उजाला से विनेश फोगाट ने खास बातचीत की है। विनेश ने कहा कि मैं बहुत किस्मत वाली हूं। क्योंकि पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकने के बाद भी मुझे लोगों ने बहुत प्यार दिया है। इस स्नेह के लिए में अपने आप को भाग्यशाली समझती हूं। जब मैं मेडल से चूक गई थी तब मुझे लग रहा था कि मेरे से ज्यादा बदकिस्मत कोई नहीं हो सकता, लेकिन देश के लोगों ने जो प्यार मुझे दिया उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। 

#

विनेश ने कहा कि लोगों से मुझे हिम्मत मिल रही है। इस हिम्मत से अब मैं शायद फिर से मेडल ला सकती हूं। मेरी हिम्मत पहले खो गई थी, लेकिन अब दोबारा मुझ में हिम्मत आ रही है। हालांकि अभी पता नहीं मुझे आगे क्या करना है, लेकिन लोगों को जो प्यार मिल रहा है वह मेरी हिम्मत बन गया है।  

कॉमनवेल्थ गेम्स में खेलने के सवाल पर विनेश ने कहा कि मैंने कॉमनवेल्थ गेम्स में बहुत सारे मेडल जीते हैं। इसलिए मैं चाहती हूं कि हमारी अगली पीढ़ी आगे आए और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीते। इसलिए मैं कॉमनवेल्थ में वह बिल्कुल नहीं खेलुंगी। वह आगे युवा खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहेगी। 

विनेश ने कहा कि मेरा टारगेट ओलंपिक था। ओलंपिक ही मेरा सपना था, लेकिन अभी मैं कुछ सोच नहीं पा रही हूं। अगर मेरे ओलंपिक में खेलने के सपने में फिर से जान आ गई तो मैं अपने संन्यास के फैसले पर विचार करूंगी। हालांकि अभी मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि आगे करना क्या है।  

वहीं विनेश ने कहा कि अभी लोगों को मुझसे कम और आने वाली पीढ़ी से ओलंपिक में मेडल लाने की ज्यादा उम्मीद रखनी चाहिए। अगर आने वाले समय में मुझे लगता है तो मैं विचार करूंगी। 

#

[ad_2]
Haryana: अपने जन्मदिन पर बोलीं विनेश फोगाट- ओलंपिक में मेडल लाना मेरा टारगेट; संन्यास पर कही ये बात

Kurukshetra News: वैज्ञानिक प्रो. वी नागराजा को मिलेगा गाेयल पुरस्कार Latest Haryana News

Kurukshetra News: वैज्ञानिक प्रो. वी नागराजा को मिलेगा गाेयल पुरस्कार Latest Haryana News

Kurukshetra News: मॉडल प्रतियोगिता में लक्ष्य और यश ने मारी बाजी Latest Haryana News

Kurukshetra News: मॉडल प्रतियोगिता में लक्ष्य और यश ने मारी बाजी Latest Haryana News