in

Haryana: अनुराग ठाकुर बोले- हुड्डा बताएं, वे और उनके समर्थक कुमारी सैलजा को नेता मानते हैं क्या Haryana Circle News

[ad_1]

Anurag Thakur said – Hooda, tell, do he and his supporters consider Kumari Selja as a leader

ट्रैक्टर पर सवार सांसद अनुराग ठाकुर
– फोटो : संवाद

विस्तार


क्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके समर्थक कुमारी सैलजा को बहन, अपना नेता या सांसद मानते हैं। क्या उनके मन में किसी अनुसूचित जाति की महिला के लिए सम्मान है। ये सवाल पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव बोसवाल में जनसभा को संबोधित करते हुए पूछा।

Trending Videos

जनसभा स्थल पर ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में अनुसूचित जाति पर जो अत्याचार हुआ है, उसे हरियाणा की जनता आज तक नहीं भूली है। अनुराग ने कहा कि 2010 में हुई मिर्चपुर की घटना को याद करें। बस्ती में कुत्ते भौंकने पर 18 परिवारों के घरों को जलाने का काम हुड्डा सरकार में ही हुआ था। अनुसूचित जाति के लोगों की आवाज को हुड्डा सरकार में कुचलने का काम किया गया था।

लाल चौक पर जाने पर कांपते थे गांधी परिवार के पांव

अनुराग ठाकुर ने कहा कि नेहरू, गांधी परिवार के पांव कांपते थे, जब वे जम्मू कश्मीर के लालचौक जाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाया तो अब कोई भी लाल चौक जा सकता है। कांग्रेस शासन में फौजी कहते रहे कि लड़ाकू विमान दे दो, बुलेट प्रूफ जैकेट दे दो, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं। केंद्र में भाजपा की सरकार आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3,70,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर रक्षा बजट 7 लाख करोड़ रुपये कर दिया। पहले दुनिया की ओर देखते थे, लेकिन आज रक्षा के मामले में भारत आत्मनिर्भर बन चुका है। इस मौके पर पूर्व सांसद और रतिया से प्रत्याशी सुनीता दुग्गल, भवानी सिंह मौजूद रहे।

[ad_2]

Haryana: जींद में बालिका को वधू बनने से बचाया, बिना दुल्हन लौटी बरात haryanacircle.com

Gurugram News: भीख मंगवाने के लिए पांच साल के बच्चे का अपहरण Latest Haryana News