{“_id”:”67b5c838af5952462403583f”,”slug”:”dumper-hit-a-pickup-of-tejas-public-school-in-ambala-10-people-injured-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: अंबाला में तेजस पब्लिक स्कूल की पिकअप को डंपर ने मारी टक्कर, 10 लोग घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दर्दनाक हादसा – फोटो : संवाद
विस्तार
साहा-शहजादपुर नेशनल हाईवे पर कड़ासन के पास बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने तेजस पब्लिक स्कूल की पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ चली गई। इस हादसे में आठ शिक्षक, एक छात्र और चालक सहित 10 लोग घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकालकर छावनी नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। इनमें से रंजना और भावना की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद डंपर चालक फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हादसे के तुरंत बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन साहा थाना पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
घायल शिक्षिका काजल और प्रिया ने बताया कि स्कूल से छुट्टी के बाद वे घर लौट रहे थे, तभी एक वाहन ने पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।