{“_id”:”676a489aa76caef97209adfa”,”slug”:”body-of-a-youth-was-found-near-ambala-manav-chowk-investigation-is-underway-2024-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: अंबाला के मानव चौक के पास युवक का शव बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला पुलिस – फोटो : संवाद
अंबाला के मानव चौक के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मोहड़ी निवासी धर्म सिंह (35) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार धर्म सिंह नशे का आदी था और अक्सर मानव चौक के आसपास ही देखा जाता था।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह भेज दिया। प्रारंभिक जांच में किसी तरह की हिंसा के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।