in

Haryana: साबिर हत्याकांड… जेएनयू छात्र संघ और कम्युनिस्ट प्रतिनिधिमंडल ने किया बाढड़ा का दौरा Latest Haryana News

[ad_1]

Haryana: Sabir massacre... JNU student union and communist delegation visited Charkhi Dadri

हंसावास खुर्द के समीप बनीं झुग्गियों का दौरा करते जेएनयू छात्र संघ व कम्युनिस्ट प्रतिनिधिमंडल।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के चरखी दादरी के बाढड़ा में पश्चिम बंगाल निवासी साबिर मलिक हत्याकांड मामले में जेएनयू छात्र संघ व कम्युनिस्ट प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रविवार को बाढड़ा क्षेत्र का दौरा किया। तीन घंटे तक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र में रुका और बाढड़ा समेत हंसावास खुर्द की झुग्गियों में भी पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने पूछताछ के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार की।

Trending Videos

वहीं, बाढड़ा पहुंचे प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए और जल्द ही यह मुद्दा राष्ट्रीय समिति के समक्ष उठाने की बात कही। टीम ने कहा कि सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने में विफल है।

बता दें कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष धनंजय कुमार की अगुवाई में यूनिवर्सिटी के छात्र संघ पदाधिकारी पहले बाढड़ा के जुई रोड और फिर गांव हंसावास खुर्द की झुग्गियों में पहुंचे। हालांकि, झुग्गियों में रहने वाले परिवार दो दिन पहले ही पश्चिम बंगाल और असम लौट चुके हैं। इसके चलते प्रतिनिधिमंडल की उनसे बातचीत नहीं हो पाई।

पड़ोसियों और ग्रामीणों से प्रतिनिधिमंडल ने घटनाक्रम को लेकर बातचीत की। यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि उनकी टीम इस तरह की घटनाओं की धरातल तक जाकर जांच कर रिपोर्ट तैयार करती है। प्रतिनिधिमंडल में सीपीआईएम प्रदेश प्रभारी प्रेम सिंह गहलावत, ओमप्रकाश जरोडा व विनोद दड़ौली भी शामिल रहे।

यह है पूरा मामला

बता दें कि 27 अगस्त को संरक्षित पशु का मांस खाने के अंदेशे में पश्चिम बंगाल व असम निवासी कुछ लोगों से मारपीट की गई थी। इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया था। इसमें पश्चिम बंगाल निवासी साबिर मलिक व उसके दोस्त की कुछ युवक पिटाई कर रहे थे। उसी शाम साबिर मलिक का शव भांडवा गांव से बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया।

[ad_2]
Haryana: साबिर हत्याकांड… जेएनयू छात्र संघ और कम्युनिस्ट प्रतिनिधिमंडल ने किया बाढड़ा का दौरा

Chandigarh News: राज्य में 70 कंपनियां पहुंची, जम्मू व कश्मीर चुनाव के बाद 195 की तैनाती Chandigarh News Updates

Jind: किराये के मकान में मृत मिली महिला, हत्या की आशंका, गर्दन पर सिलाई मशीन रखी मिली haryanacircle.com