[ad_1]

विनेश फोगाट और महावीर फोगाट
– फोटो : PTI
विस्तार
बलाली गांव अपनी लाडली विनेश फौगाट का चैंपियन की तरह स्वागत करेगा। फिलहाल, ग्रामीणों को विनेश के पैतृक गांव लौटने का इंतजार है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी नजर में विनेश ओलंपिक पदक विजेता है। पेरिस से वह रजत पदक लेकर लौटती हैं तो उनकी खुशी दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे गांव को होनहार बेटी की उपलब्धियों पर गर्व है।
शुक्रवार को भी बलाली गांव में लोग विनेश फौगाट प्रकरण को लेकर बातचीत करते नजर आए। इतना ही नहीं, उनकी निगाहें मामले की सुनवाई पर भी रहीं। हालांकि, ओलंपिक खत्म होने के बाद विनेश मामले में फैसला देने की बात सामने आने पर ग्रामीणों का इंतजार बरकरार रहा। बलाली सरपंच रितिका व सरपंच प्रतिनिधि बिंद्राज समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विनेश के गांव लौटने का इंतजार है। दुर्भाग्यवश विनेश को अयोग्य घोषित किया गया। इस वक्त पूरा गांव बेटी के साथ है।
गांव के मौजिज लोगों ने बताया कि सांगवान खाप भी 11 को इस मसले पर पंचायत करेगी। इसमें विनेश फौगाट के लौटने पर सम्मानित करने का निर्णय भी लिया जा सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि सांगवान खाप की ओर से आयोजित होने वाली पंचायत की सूचना उन्हें मिल चुकी है।
कुश्ती हॉल में युवाओं ने शुरू किया अभ्यास
बलाल स्थित इनडोर कुश्ती हॉल में युवाओं ने फिर से अभ्यास शुरू कर दिया है। शुक्रवार को भी यहां युवा पहलवानों ने सुबह व शाम की दोनों शिफ्ट में कुश्ती का अभ्यास किया। यहां भी युवाओं के बीच विनेश मामले को लेकर चर्चा रही।
[ad_2]
Haryana: लाडली विनेश का चैंपियन की तरह स्वागत करेगा बलाली, ग्रामीण बोले- रजत लेकर लौटीं तो दोगुनी होगी खुशी