संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला सिटी (हरियाणा)
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 07 Jun 2022 02:24 AM IST
सार
आरोपियों ने माना कि उन्होंने हैंड ग्रेनेड, डिवाइस, अन्य सामान व 50 हजार रुपये सद्दोपुर माइल स्टोन के पास रखे थे। आरोपी विस्फोटक सामग्री या मादक पदार्थ माइल स्टोन के पास रखकर उसकी वीडियो पाकिस्तान में भेज देते थे।

हरियाणा के अंबाला में मिले तीन हैंड ग्रेनेड और आईईडी किए निष्क्रिय, जानकारी देते अंबाला एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा।
– फोटो : ANI (फाइल फोटो)
ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के अंबाला में एमएम यूनिवर्सिटी सद्दोपुर के निकट विगत माह मिले हैंड ग्रेनेड मामले की गुत्थी सुलझाने का पुलिस ने दावा किया है। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने पत्रकारवार्ता कर बताया कि पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया था।
उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान कई राज खुले हैं। रिमांड पूरा होने के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह, आकाशदीप निवासी गांव पिरकी और मास्टर माइंड आरोपी गुरप्रीत उर्फ गोपी निवासी जिला फिरोजपुर के तौर पर हुई।
एसपी ने बताया कि मास्टर माइंड गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी लूट व डकैती के मामलों में संलिप्त है। वह नशा, विस्फोटक पदार्थ और हथियारों की तस्करी करता है। उसने स्वीकार किया कि क्रॉस बॉर्डर, पाकिस्तान में रह रहे हरविंद्र सिंह उर्फ रिंदा के साथ उसके संबंध हैं। क्रॉस बॉर्डर सीमा से लगते गांव मुट्ठेवाला जिला फिरोजपुर में आकाशदीप की नानी के खेतों में आरोपियों ने मार्क लैंड निर्धारित की हुई थी। जहां नशीले पदार्थ और विस्फोटक सामग्री ड्रोन के माध्यम से पहुंचाई जाती थी।
आरोपियों को कहा गया था कि पंजाब सीमा से लगते जिला अंबाला में हैंड ग्रेनेड उस माइल स्टोन के पास रखने है, जहां अंबाला 12 किलोमीटर लिखा है। आरोपियों ने माना कि उन्होंने हैंड ग्रेनेड, डिवाइस, अन्य सामान व 50 हजार रुपये सद्दोपुर माइल स्टोन के पास रखे थे।
आरोपी विस्फोटक सामग्री या मादक पदार्थ माइल स्टोन के पास रखकर उसकी वीडियो पाकिस्तान में भेज देते थे। आरोपी इन कार्यों के लिए रुपये लेते थे। आरोपी पंजाब के अन्य क्षेत्रों में भी क्रॉस बॉर्डर से ड्रोन के माध्यम से नशीले पदार्थ व विस्फोटक सामग्री उतरवाने का कार्य करते रहे हैं।
.