in

Haryana: फसल अवशेष में आग लगाने से रोकने को लेकर सख्ती, सरपंच, नंबरदार व थाना प्रबंधकों को भी नोटिस जारी Latest Haryana News

Haryana: फसल अवशेष में आग लगाने से रोकने को लेकर सख्ती, सरपंच, नंबरदार व थाना प्रबंधकों को भी नोटिस जारी Latest Haryana News

[ad_1]


टीम पहुंचने के बाद फसल अवशेष में लगाई आग को बुझाता किसान।
– फोटो : संवाद

विस्तार


कुरुक्षेत्र में खेतों में फसल अवशेष, पराली जलाने के मामले थम नहीं रहे हैं। अभी तक जिले भर में 71 जगहों पर फसल अवशेषों में आग लगाए जाने की सूचना प्रशासन तक पहुंच चुकी है जबकि 45 जगहों को चिंहित भी किया जा चुका है। वहीं, अब इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर भी गाज गिरने लगी है।

Trending Videos

इसी के तहत तीन ग्राम सचिवों के साथ-साथ कईं सरपंच, नंबरदार व तीन थाना प्रबंधकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। थाना प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला उपायुक्त की ओर से पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है।

जिन ग्राम सचिवों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें गांव किरमच, गांव सराय सुखी और गांव बीड सोंटी के ग्राम सचिव शामिल है। कार्रवाई के दौरान किसानों पर एक लाख 12 हजार 500 रुपए का जुर्माना किया गया है तथा 11 किसानों की रेड एंट्री भी दर्ज की गई है। इस कार्रवाई की पुष्टि जिला उपायुक्त राजेश जोगपाल ने की है।

फसल अवशेष जलने से रोकने के लिए कार्रवाई के हैं निर्देश : जोगपाल

उपायुक्त राजेश जोगपाल का कहना है कि खेतों में अवशेष ना जले इसके लिए शुरू से ही विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों व आमजन को जागरूक करने का काम किया गया है। संबंधित अधिकारियों की क्षेत्रवार डयूटी लगाकर उन्हें इन घटनाओं की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर जाकर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन का मकसद किसानों के चालान काटना नहीं है अपितु खेतों में पड़े अवशेषों का कृषि यंत्रों के माध्यम से उनका निस्तारण करना है।

उन्होंने कहा कि सेटेलाइट के माध्यम से भी आगजनी की घटनाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। गांव किरमच सराय सुखी व गांव बीड सोंटी के ग्राम सचिवों, सरपंचों व नंबरदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि खेतों में अवशेष नहीं जलने चाहिए। उन्होंने बताया कि किरमिच गांव के तहत इंस्पेक्टर दिनेश, गांव सराय सुखी के तहत सब इंस्पेक्टर राजपाल, गांव बीर सोंटी के तहत एसआई कुलदीप को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कम हो जाती है भूमि की उर्वरा शक्ति : डॉ़ कर्मचंद

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ कर्मचंद का कहना है कि खेतों में जो अवशेष जलते वह हम सबके लिए हानिकारक है इससे मानव जीवन के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है वहीं भूमि की उर्वरा शक्ति भी कमजोर हो जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पराली जलने की जहां पर भी सूचना मिले वहां पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ-साथ रैड एंट्री भी दर्ज होगी।

अभी तक 71 जगहों पर आगजनी की घटनाओं की सूचना मिली थी,जिनमें से 45 जगहों पर आगजनी की घटना की पुष्टि हुई और संबंधित टीमों ने मौके पर जाकर कार्रवाई की।

[ad_2]
Haryana: फसल अवशेष में आग लगाने से रोकने को लेकर सख्ती, सरपंच, नंबरदार व थाना प्रबंधकों को भी नोटिस जारी

भास्कर अपडेट्स:  पुणे गैंगरेप मामले में दूसरी गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को यूपी के प्रयागराज से अरेस्ट किया Today World News

भास्कर अपडेट्स: पुणे गैंगरेप मामले में दूसरी गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को यूपी के प्रयागराज से अरेस्ट किया Today World News

VIDEO : कुरुक्षेत्र में पराली जलाने के बढ़ रहे मामले, टीम ने पहुंचकर आग बुझवाई Latest Haryana News

VIDEO : कुरुक्षेत्र में पराली जलाने के बढ़ रहे मामले, टीम ने पहुंचकर आग बुझवाई Latest Haryana News